By -
गुरुवार, मार्च 16, 2023
0
उड़नदस्ते ने टैक्स चोरी कर बिहार ले जा रहे मूंगफली दाने से भरे ट्रक को पकड़ा,बिना कार्यवाही के ले दे छोड़ा
हरपालपुर। हरपालपुर में बुधवार को सागर के संभागीय उड़नदस्ते ने कार्रवाई करते हुए मंडी टैक्स की चोरी कर बिहार जा रहे मूंगफली दानों से भरे एक ट्रक को रानीपुरा के पास से पकड़ा है। ट्रक में करीब 250 क्विंटल के लगभग दाना भारा था। जिसकी कीमत लगभग 22 लाख 40 हजार आंकी गई है। संभागीय उड़नदस्ते की टीम ने सम्बन्धी फर्म एवं ट्रक चालक पर कोई कार्यवाही न कर मामले ले दे कर बिना किसी कार्यवाही के दाने से भरा ट्रक छोड़ देने की चर्चा जोरों पर हैं व्यापारी सूत्रों ने बताया कि लगभग डेढ़ लाख रुपयों के लेन देने हुआ हैं।
इस दौरान करीब एक घंटे तक मंडी परिसर में उड़नदस्ता टीम मंडी निरीक्षक और व्यापारी के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
जानकारी के अनुसार संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड सागर एसके कुंभरे के द्वारा मंडियों में टैक्स चोरी रोकने के लिये संभागीय उड़नदस्ते का गठन किया गया हैं।
लेकिन उड़न दस्ते टीम ने में कार्रवाई न कर ले लेकर ट्रक छोड़ने का मामला सामने आया हैं।
बुधवार रात करीब 9 बजे लगभग रानीपुरा रोड़ एक व्यापारी के गोदाम से माल से भरा एक ट्रक क्रमांक यूपी ए टी 0021 निकलता दिखाई दिया। उड़नदस्ते की टीम ने ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसमे मूंगफली दानों की बोरियां रखी हुई र्थं। उड़नदस्ते की टीम ने मूंगफली दाने की खरीद के संबंध में चालक से कागज मांगे। कागज देखने के बाद पता चला कि दानों की खेप मऊरानीपुर यूपी , जिला महोबा द्वारा ट्रक में भरकर अन्य राज्य भेजी जा रही है।
ट्रक में कृषि उपज मंडी का टैक्स चुकाए बिना ही चोरी छिपे मूंगफली दाना बिहार के लिए भेज रहा था। जिस पर उड़नदस्ते की टीम ने भरे ट्रक को हरपालपुर कृषि उपज मंडी परिसर में खड़ा कर दिया है। जिसको एक घंटे बाद बिना किसी कार्यवाही के बिना टैक्स वसूल करने की कार्यवाही न कर उड़नदस्ते टीम ने ट्रक को जाने दिया।
इनका कहना- आप के द्वारा ऐसी जानकारी मिली कि इस मामले की जाँच करवा दोषियों पर कार्यवाही होगी।
सँयुक्त संचालक मंडी बोर्ड सागर
एस के कुंभरे
सुनीता साहनी
नौगॉव तहसीलदार भारसाधक अधिकारी /कार्यवाही की मुझे कोई सूचना नहीं हैं मंडी सचिव से बात कर जानकारी करते हैं मामला क्या है मंडी टैक्स की चोरी कर ट्रक पकड़ने के बाद बिना कार्यवाही छोड़ा हैं तो इस जांच करवाती हु। मंडी निरीक्षण को जानकारी के लिये भेजा हैं
3/related/default