By -
मंगलवार, मार्च 07, 2023
0
समग्र आईडी अपडेशन, आधार लिंकिंग एवं ई-केवायसी प्रमुखता से कराएं : कलेक्टर
परीक्षाओं की अवधि में रात्रि लाईट कटौती नहीं हो, सख्त निर्देश
स्कूलों में कैम्प लगाकर छात्रों की माताओं की कराएं ई-केवायसी
-----------
कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार, एसडीएम एवं जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री जीआर ने #मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना के सफल क्रियांवयन के संबंध में प्रमुखता से सीएमओ एवं सीईओ जनपद को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित अपनी टीम को एक्टिव करते हुए महिलाओं के समग्र आईडी अपडेट कराना सुनिश्चित करें तथा बैंक में आधार लिंकिंग और मोबाईल नम्बर दर्ज हो। उन्होंने कहा कि समग्र और आधार का डेटा मिलान होना चाहिए, इसमें किसी भी प्रकार की भिन्नता होने पर दूर करें। उन्होंने डीईओ शिक्षा विभाग को निर्देश दिए की स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं के स्कूल में ही कैंप आयोजित कर समग्र ई-केवायसी और अपडेशन का कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट भेंजे। साथ ही आंगनवाड़ी में भी ई-केवायसी कैंप आयोजित करें।
कलेक्टर ने सीईओ जनपद एवं सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि निकायों के वार्डों एवं ग्रामों में सचिव और जीआरएस कैंप लगाते हुए ई-केवायसी और समग्र अपडेशन की कार्यवाही पूर्ण कर रिपोर्ट भेंजना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी एसडीएम ब्लॉक लेबल पर बैंकर्स, एमपी ऑनलाइन एवं सीएससी संचालकों की बैठक आयोजित कर समस्याओं को हल कराएं।
◆ फौती नामांतरण लंबित न रहें
◆ रेवेन्यू कैंप आयोजित करने के निर्देश
◆ रिकॉर्ड से छेड़छाड़ करने पर दर्ज होगी एफआईआर
कलेक्टर ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम अंतर्गत राजस्व अधिकारियों को निकाय एवं ग्रामों की मृत्यु पंजी का परीक्षण करते हुए सभी के फौती नामांतरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बसारी एवं चन्द्रनगर में रेवेन्यू कैंप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में रेवेन्यू कैंप लगाने का प्लॉन तैयार करें। रेवेन्यू कोर्ट को समस्या वाले ग्राम में ही ले जाकर राजस्व संबंधी निराकरण करें। साथ ही कहा कि भू-अभिलेखों से छेड़छाड़ बिल्कुल भी न की जाए। ऐसी शिकायत आने पर पटवारी व संबंधित अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कराते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि रिकॉर्ड शुद्धिकरण पारदर्शित से हो।
◆ एमपीईबी की टीम एक्टिव मोड में कार्य करें
◆ अधिकारी रात्रि में बिजली कटने की जानकारी संज्ञान में लाएं
कलेक्टर श्री जीआर ने हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी की चल रहीं परीक्षाओं के मद्देनजर ईई एमपीईबी को कड़े शब्दों में सख्त निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षाओं की अवधि में जिलेभर में रात्रि में बिल्कुल भी बिजली की कटौती नही हो। उन्हाेंने कहा कि इस संबंध में शिकायत बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्हाेंने कहा कि एमपीईबी की टीम एक्टिव मोड में कार्य करें। कलेक्टर ने समस्त एसडीएम एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिजली कटने के संबंध में जानकारी तत्काल संज्ञान में लाएं। साथ ही सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करें।
◆ नियमानुसार ही भुगतान की कार्यवाही हो
◆ कोई भी बिल पैंडिंग न रखें
कलेक्टर श्री जीआर ने कहा कि मार्च लास्ट तक कोई भी बिल पैंडिंग न रहे तथा बजट का उपयोग करलें। उन्होंने कहा कि समस्त प्रकार के वित्त व भुगतान से संबंधित प्रकरणों की कार्यवाही नियमानुसार की जाए। बिना वर्क ऑर्डर के बिल प्रस्तुत न हो। नियमों को ताक पर रखकर कोई भी कार्यवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इस संबंध में टीओ को ट्रेनिंग आयोजित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सीईओ जनपद को निर्देश दिए कि पंचायतों अंतर्गत होने वाले कार्यों का निरीक्षण करें तथा मजदूरों के भुगतान की जानकारी लें। उन्होंने मीडिया आउटडोर 2017 के प्रावधान के तहत निकायों में लगे होर्डिंग्स के संबंध में सीएमओ को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
◆ सीएम हेल्पलाइन निराकरण में सहायक यंत्री प्रशस्ति पत्र से सम्मानित
◆ लंबित शिकायतों पर एसडीएम एवं तहसीलदार को नोटिस
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए पीएचई विभाग द्वारा शिकायतों के संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने पर सहायक यंत्री संचित खेत्रपाल को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। साथ ही 50 दिवस की 100 से अधिक शिकायतें लंबित होने व निराकरण नहीं करने पर राजनगर, चंदला, गौरिहार, छतरपुर नगर एवं ग्रामीण के संबंधित एसडीएम और तहसीलदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
◆ डॉक्टर्स के ओपीडी में नहीं मिलने पर होगी कार्यवाही
कलेक्टर ने सिविल सर्जन को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जो डॉक्टर अपने निर्धारित समयावधि में ओपीडी में नहीं मिले उन पर कार्यवाही के लिए प्रकरण तत्काल प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि जिन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन लापरवाही पूर्ण ढंग ने किया है उनकी पेंशन रोकी जाए। साथ ही किसी भी प्रकार की राशि के भुगतान की शिकायत लंबित न रहे और गर्भवती महिलाओं की पहली तिमाही एएनसी की जांच प्रोपर की जाए।
Jansampark Madhya Pradesh
Department Of Revenue, Madhya Pradesh
Directorate of Health Services, Madhya Pradesh
Department of Public Health Engineering, Madhya Pradesh
Sagar Commissioner
Department of Panchayats & Rural Development
Department of Urban Development & Housing MP
Department of School Education, Madhya Pradesh
PRO Jansampark Chattarpur
#LadliBahnaYojanaMP
3/related/default