By -
शुक्रवार, मार्च 03, 2023
0
झाँसी डीआरएम में हरपालपुर स्टेशन का किया निरीक्षण,
ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड,कोच इंडिकेशन बोर्ड स्टेशन होगा सौंदयीकरण
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहक हरपालपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं होगा विकास
हरपालपुर। शुक्रवार को झाँसी मंडल के डीआरएम आशुतोष द्वारा हरपालपुर स्टेशन का निरीक्षण करने दोपहर 12 बजे के लगभग पहुँचे।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहक स्टेशन का चयनित होने के पश्चात उच्चीकरण एव विकास सम्बन्धी योजना तैयार करने के लिये स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान रेल का लाईन पॉइंट निरीक्षण कर रेल्वे क्रोसिंग पर अंडर ब्रिज निर्माण के बारे मंडल टीम से विचार विमर्श किया ।
स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विकास एवं स्टेशन के सौंदयीकरण के लिये निर्माण कार्यो पर टीम के अन्य अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया।
गौरतलब हैं कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहक झाँसी मंडल के 30 स्टेशनों में हरपालपुर स्टेशन को भी शामिल किया गया हैं। इस योजना के तहक हरपालपुर रेल्वे स्टेशन पर निर्माण कार्य कराए जाएंगे।
डीआरएम आशुतोष ने बताया कि स्टेशन के प्रवेश द्वारा नेहरू गेट पर मल्टी डिस्पले बोर्ड लगाया जाएगा। जिसमे स्टेशन आने वाले यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी मिल सके कौन ट्रैन कितने बजे आ रहे जिस से उनको पैनिक नहीं होना पड़ेगा।
साथ ही स्टेशन के सर्कुलेट एरिया में स्थित विघुत डीपी को हटा कर अंडरग्राउंड विघुत लाइन बिछाई जाएगी। साथ ही पुरानी,नई स्टेशन बिल्डिंग की बीच की दीवार तोड़ कर ओ आकर सड़क बना कर एक पार्क बनाया जाएगा दोनों स्टेशन की बिल्डिंग पर ट्रैन इंडिकेशन बोर्ड लगाए जाएंगे।
प्लेटफार्म पर एक सिरे से दूसरे सिरे तक कवर ओवर शेड का विस्तार किया जाएगा जिसके यात्रियों को सुविधा मिले,प्लेटफार्म पर विश्राम गृह के बगल में वाटरकूलर लगाया जाएगा जिससे यात्रियों को गर्मियों में पीने शुद्ध ठंडा पानी मिल सकें। निरीक्षण के दौरान सभी स्लीपर वीआईपी क्षेणी के वेटिंग रूमों में नया फर्नीचर, फॉल सीलिंग,पैनल लाइटिंग सहित प्लेटफॉर्म पर कोच इंडिकेशन बोर्ड लगेंगे ।
एक साल में काम पूरा करने निर्दश मार्च 2024 तक
डीआरएम आशुतोष ने बताया कि झाँसी मानिकपुर रेल लाइन का दोहरीकरण कार्य चल रहा हैं जिसके चलते हरपालपुर स्टेशन का नया भवन बनेगा उसके साथ ही प्लेटफॉर्म दो,फुटओवर ब्रिज,गुड्स गोदाम बनने हैं अभी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहक यात्री सुविद्याओ को बढ़ाने के लिये मंडल की टीम सहित क्या क्या कार्य होने उनको चिन्हित किया गया ये कार्य मार्च 2024 तक पूरे किये जायेंगे।
बाइट्-झाँसी डीआरएम आशुतोष
3/related/default