सांसद वी डी शर्मा का किया पुतला दहन, कपड़े उतार कर किया प्रदर्शन

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
पुनः मतगणना में ओबीसी महासभा एवं कुशवाहा समाज के लोगों ने पुलिस के सामने सांसद वी डी शर्मा का किया पुतला दहन, कपड़े उतार कर किया प्रदर्शन


बिगत बर्ष सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जनपद पंचायत राजनगर की ग्राम पंचायतों के चुनाव सम्पन्न हुए थे,तत्समय ग्राम पंचायत पहरा पुरवा में गोविंद कुशवाहा तथा ग्राम पंचायत अकौना में श्रीमती मालती प्रजापति को सरपंच घोषित किया गया था,जिसके खिलाफ पराजित निकटतम प्रत्याशियों ने एसडीएम.राजनगर के न्यायालय में पुनःमतगणना याचिका दायर की थी,जिस पर वर्तमान एस.डी.एम.राकेश सिंह परमार ने 25 मार्च 2023 को पुनः मतगणना के आदेश दिए हैं,एस.डी.एम. के आदेश के विरुद्ध दोनों सरपंचों ने उच्च न्यायालय की शरण ली,जिस पर माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के पारित आदेश 23-03-2023 में ग्राम पंचायत अकौना केश में लगाई गई याचिका खारिज कर दी थी,जबकि पहरा पुरवा केश में भी तुरन्त अंतरिम राहत देने तथा हस्तक्षेप करने की याचिका खारिज कर दी थी

जनपद पंचयात राजनगर मे सुबह 11 बजे से शुरू हुई मतगणना में परिणाम आने में हुई देरी से सरपंच गोविंद कुशवाहा के समर्थन में कुशवाहा महासभा के प्रदेशाध्यक्ष-योगेश मानसिंह कुशवाहा तथा ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों एवं समर्थकों ने कार्यालय जनपद पंचायत के मुख्य द्वार पर नारेबाजी करते हुए महिलाओं के साथ धरने पर बैठ गए

पुलिस के सामने वी.डी.शर्मा का पुतला फूंका,

ओबीसी महासभा तथा कुशवाहा महासभा की लोगो ने शाम लगभग 6 बजे बीच सड़क पर खजुराहो सांसद तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा का पुलिस के सामने पुतला फूंका और कपड़े उतारकर किया प्रदर्शन भाजपा के खिलाफ लगभग आधे घंटे नारेबाजी भी की और इसके लिए वी.डी.शर्मा को दोषी बताया, हालांकि इस दौरान राजनगर टी.आई.-राजेश बंजारे तथा खजुराहो टी.आई.संदीप खरे ने जलते पुतले पर पानी डालकर बुझा दिया,पुतला फुंकने के बाद वी.डी.शर्मा समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता जुड़ गए और वी.डी.शर्मा,अरविंद पटैरिया जिंदाबाद के नारे लगाने लगे और आमने-सामने मुर्दाबाद तथा जिंदाबाद की नारेबाजी से तनाव की स्थिति बन गई कई बार विवाद होते होते बचा जिसमें पुलिस बीच-बचाव करती रही, कार्यालय जनपद पंचायत राजनगर में सुबह 11बजे शुरू हुई पुनःमतगणना देर रात 9 बजे तक चली,मतगणना कार्यवाही में एस.डी.एम.राकेश सिंह परमार, निर्वाचन अधिकारी राजनगर तहसीलदार सतीश कुमार वर्मा,सी.ई.ओ.जनपद पंचायत राजनगर-राकेश कुमार सहित अधिकारी-कर्मचारी के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल को तैनात रहा।


रविकुमार गुप्ता बुन्देली न्यूज़,
राजनगर ब्लॉक

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!