By -
मंगलवार, मार्च 21, 2023
0
राजस्व की टीम लेकर खेतों में पहुंचे खरगापुर विधायक,
खेतों में जाकर किसानों के साथ देखा नुकसान, सर्वे कराने का दिया आश्वासन,
दित्यपाल राजपूत
बल्देवगढ़.
बेमौसम बारिश में ओलावृष्टि की बरसात हुई। जिसमें गेहूं, सरसों, चना और मटर की फसलों को नुकसान हुआ है। इसके साथ ही खेतों में कटी पड़ी फसलें पानी में डूब गई है। उनका निरीक्षण करने के लिए राजस्व टीम को लेकर खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी किसानों के खेतों में पहुंचे है।
मंगलवार की दोपहर खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी बल्देवगढ़ के एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी, सरपंच, सचिव के साथ अन्य अधिकारियों को लेकर मिंडाबली, बढबार, जलगुवां, खोडेरा, एरोरा के साथ अन्य गांवों के खेतों में पहुंचे। जहां सरसों को देखा, जिसकी पूरी फलियां ओला वृष्टि से झड़ चुकी थी। इसके साथ ही गेहूं में बिछा हुआ था। उनकी डालियां कई स्थानों से टूटी पड़ी थी। जो किसानों को लाभ योग नहीं थी। खरगापुर विधायक ने सभी अधिकारियों और ग्रामीणों के साथ फसलों का निरीक्षण किया और सर्वे कराने का आवश्वासन दिया है।
विधायक ने दिया मुआवजे का भरोसा
खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी ने एसडीएम सौरभ मिश्रा के साथ कई ग्रामीण इलाकों का निरीक्षण करके नष्ट हुई फ सलों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जल्दी ही नष्ट हुई फ सलों का सर्वे कराकर मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे। मौसम की मार से खराब हुई फ सलों का जल्द मुआवजा दिलाया जाएगा।
3/related/default