By -
रविवार, मार्च 19, 2023
0
राजनगर बस स्टैंड से रानी गढ़ी के आसपास सड़क किनारे लगी अवैध दुकानों के अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया हैं,
उक्त बडी कार्यवाही छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर एसडीएम राकेश परमार एवं नगरीय प्रशासन की मौजूदगी में की गई,कार्यवाही शुरू होते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप की स्थति बनी
कार्यवाही के पूर्व लाउड स्पीकर के माध्यम से सूचना भी प्रदान की गई थीं इसके बाद सड़क किनारे लगी अवैध दुकानों को अतिक्रमण मुक्त किया गया, साथ ही कार्रवाई होते ही दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बन गई और इसके बाद सब अपना-अपना सामान समेटते हुए नजर आए
राजनगर एसडीएम राकेश परमार का कहना है कि राजनगर में जो मेन गली है मंदिर है अस्पताल है बस स्टैंड है बहा रोड किनारेअतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध दुकानें बना ली गई थी किसके लिए राज नगर परिषद द्वारा उन्हें कई बार चेतावनी भी दी गई और नोटिस भी दिए गए इसके बाद आज प्रशाशन ने पूर्व में सूचना देने के बाद बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमण हटाया है
रविकुमार कुमार गुप्ता
राजनगर ब्लॉक
3/related/default