By -
गुरुवार, मार्च 02, 2023
0
राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के जिला सचिव शिवम सोनी द्वारा किया गया रक्तदान
Chp।रक्तदान एक बहुत ही महत्वपूर्ण सेवा कार्य है।
रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि नगर में विगत कई वर्षों से सेवाभावी संस्था सनातन वाहिनी के शिवम सोनी ने उस वक्त अपने रेयर रक्तदान से गर्भवती पीड़िता कमला यादव की जान बचाई जब डॉक्टरों ने रक्त की कमी से पीड़िता की जान को खतरा बताया। पीड़िता के परिजन बेहद परेशान थे ऐसे में शिवम के रक्तदान ने उनके मरीज की जान बचाकर जो सेवाकार्य किया उसके लिए परिजनों ने सनातन वाहिनी के दिवाकर एवं नितिन का आभार व्यक्त किया।
3/related/default