By -
मंगलवार, मार्च 21, 2023
0
खरगापुर विधायक मा.राहुल सिंह लोधी जी ने लिया खराब हुई फसलों का जायजा,
दित्यपाल राजपूत
टीकमगढ़ खरगापुर विधायक श्री राहुल सिंह ने एसडीएम बल्देवगढ़ श्री सौरभ मिश्रा तथा संबंधित अधिकारियों के साथ सोमवार रात्रि अतिवृष्टि तथा ओले गिरने से हुई फसल क्षति निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान खरगापुर विधायक श्री सिंह ने बल्देवगढ़ तहसील के ग्राम खोडेरा, मिडावली, एरोरा, बढवार, जलगुआन में खेतों में जाकर कृषकों के साथ फसल क्षति का जायजा लिया और किसानों को ढांढस बंधाया के प्रदेश की बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके साथ है तथा संबंधित अधिकारियों आवश्यक निर्देश दिए।
3/related/default