सड़क पर खड़े वाहनों की हवा व प्लग निकाल कर दी सख़्त हिदायत,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
बाज़ार में जाम से निजात दिलाने पुलिस ने सड़क पर खड़े वाहनों की हवा व प्लग निकाल कर  दी सख़्त हिदायत


समझाई के बाद सड़क पर वाहन खड़े करने वालों पर होगी जुर्माने 

हरपालपुर। आगामी त्यौहारों को लेकर नगर के शांति व्यवस्था बनाये रखने सहित बाजार में भीड़भाड़ के चलते खरीददारी करने आने वाले लोगों द्वारा सड़क पर वाहन पार्क करने से नगर के मध्य से निकले हाइवे पर जाम लगने से ट्रैफिक समस्या लोगों के लिये सिर दर्द बन जाती हैं। चालक व वाहन स्वामी कही भी सड़क पर मनमर्जी से वाहन खड़े कर चले जाते हैं। जिससे सड़क पर जाम के हालात बन जाते हैं।
जाम की समस्या से निजात दिलाने हरपालपुर टीआई जयवंत काकोडिया ने थाना पुलिस बल के साथ नगर की सड़कों पर पैदल भ्रमण करते हुए मंगलवार  को नगर के बाजार में सड़क किनारे गलत तरीके से खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीबन एक दर्जन वाहनों की हवा निकाल दी। इस दौरान टीआई जयवंत काकोडिया ने इन वाहन चालकों को हिदायत देते हुए कहा कि अगर भविष्य में उनके वाहन सड़क किनारे खड़े मिले तो उन्हें जब्त कर चालान कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि नगर की मैन रोड़ ,नेहरू गेट, हरिहर रोड़ बाजार में  अक्सर भीड़ होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। इसमें अहम योगदान ऐसे वाहनों का रहता है जो गलत तरीके से सड़क किनारे खड़े रहते हैं। इनकी वजह से अक्सर इस इन जगहों पर जाम लगा रहता है। इससे कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 

बीते रोज शांति समिति की बैठक में इस मुद्दे को लेकर चर्चा हुई थी शांति समिति की बैठक में सभी के द्वारा थाना पुलिस द्वारा रेलवे क्रोसिंग पर जाम से निजात दिलाने के लिये स्टॉपर रखने से अब जाम नही लगता वाहन एक ही कतार में जाते हैं।
   बाज़ार में जाम से निजात दिलाने टीआई जयवंत काकोडिया ने बताया कि यह वाहन चालक गलत तरीके से वाहन खड़े कर देते हैं। इससे बाजार में जाम लगा रहता है। बीते दो दिन से अभियान चला कर वाहन चालकों को हिदायत देते हुए कहा कि आज सिर्फ गाडियों के पहियों की हवा प्लग ही निकालकर छोड़ रहा हूं, अगर आगे से सड़क किनारे गलत तरीके से वाहन खड़े मिले तो उनको जब्त कर चालान कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में पुलिस ने सड़क किनारे खड़े फलसब्जी  ठेले वालों को नाली अंदर खड़े होने की हिदायत दी। जब नगर परिषद द्वारा हॉकर जॉन बना कर हाथ ठेले वालों के लिये स्थान चिह्नित किया गया तो वही खड़े करें सड़क  वहीं कार्रवाई के अंत में टीआई ने बताया कि नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए पुलिस द्वारा एक सफ्ताह तक अभियान चला कर ऐसी  कार्रवाई जारी रहेगी। इस बाद भी सुधार नहीं होता तो फिर इन वाहन चालकों पर ज़ब्ती चलानी कार्यवाही होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!