By -
बुधवार, मार्च 29, 2023
0
सीनियर एन एन सी सी कैडिट अनमोल चतुर्वेदी ने अपने रक्तदान से की थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे की जान बचाई
पत्रकार पिता से प्रेरित होकर कर चुके है कई बार रक्तदान।
जिनका जीवन ही रक्तदान से है उनके लिए रक्तदान करना गौरव की बात है।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि कोतवाली के सामने रहने वाले थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चा लक्ष्य बाजपेई जिसे रक्त के द्वारा ही जीवन मिलता है और उसे सेवा दल द्वारा हमेशा रक्त की मदद की जाती है जिससे उसका जीवन चलता है।उसको रक्तदान करने इस बार सीनियर एन एन सी सी कैडिट अनमोल चतुर्वेदी जो कि दिल्ली में पूरे म.प्र.का प्रतिनिधित्व कर चुके है इन्होंने अपने रक्तदान से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे की जान बचाई।अनमोल ने बताया कि में अपने पिता धीरज चतुर्वेदी जो प्रतिष्ठित पत्रकार है उनसे प्रेरित होकर उस मासूम बच्चे को रक्तदान करने आया हूँ। यह अनमोल का चौथा रक्तदान था वह पहले भी इंदौर जाकर भी रक्तदान कर चुके है और समय समय पर रक्तदान कर पीड़ितों की सेवा करते है उन्होंने रक्तदान करते हुए कहा कि किसी को रक्तदान करके जीवन देना अपने आप मे गौरव की बात है सभी को रक्तदान जरूर करना चाहिए।
3/related/default