बैंक में झोला काटकर महिला के 49 हजार उड़ाए,थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल में जुटी

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
बैंक में झोला काटकर महिला के 49 हजार उड़ाए,थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल   में जुटी   


हरपालपुर। नगर में में स्थित भारतीय स्टेट बैंक में सोमवार दोपहर  समूह चलाने ने वाली एक महिला के  बैग से रुपया निकाल गए
 बैंक में महिला का अज्ञात जेबकतरा  ने बैग में चीरा लगाकर 49 हजार रुपए पार कर लिए। महिला ने इस सूचना बैंक प्रबंधक को भी दी पर बैंक वालो ने कोई ध्यान नहीं दिया। बाद में जब महिला थाने पहुंच कर घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज देख कर आरोपियों की पहचान में जुट गई।


पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत मवइया गॉव की रहने वाली क्रांति राजपूत  जो महिलाओं का  समूह  चलाती हैं  दोपहर करीब 1 बजे वह नगर हरपालपुर  की एसबीआई बैंक शाखा में रुपए निकालने गई थी। कैश काउंटर से 49 हजार रुपए निकालकर एक कैरी बैग में रख लिया। इसी दौरान बैंक परिसर से बाहर निकल कर एटीएम के पास खड़े हो गई। इसी दौरान महिला ने कैरी बैग को सीने लगाए हुए थी। इस दौरान समूह की अन्य महिला के उस ने फ़ोटो खिंचवाईं। महिला के साथ उस बेटा जो रोहित राजपुत बाजार अन्य समान खरीदने गया जब वो लौट कर आया तो बोला चलो मां घर चले ठीक रुपये बैग में रखे हैं। जब महिला ने बैग देखा तो उस मे दोनों  ओर से बैग  में कट लगा था। अज्ञात जेबतकरे ने महिला के भीड़ भाड़ का फायदा उठाते हुये चालाकी से रुपए पार कर लिए। 
 सूचना मिलते ही पुलिस बैंक पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालने में जुटी हैं।  लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। थाना पुलिस ने महिला आवेदन लेकर आरोपीयों की तलाश में जुट गई।
इनका कहना:- अभी मैं खजुराहो ड्यूटी से वापस लौट रहा हुआ। घटना की जानकारी मिली एसआई दिलीपकरण नायक को बैंक भेजा है जो सीसीटीवी फुटेज देखने की कार्यवाही कर रहे हैं।
थाना हरपालपुर  टीआई जयवंत काकोडिया

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!