लखैरी पंचायत सचिव,सहायक महेश शुक्ला का भृष्टाचार देख,ग्रामीणों में फूटा आक्रोश,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
लखैरी पंचायत सचिव,सहायक महेश शुक्ला का भृष्टाचार देख,ग्रामीणों में फूटा आक्रोश,



शौचालय बने 290,राशि 587 की हड़पी,ग्रामीणों को लगे धमकियां देने सचिव महेश शुक्ला,

छतरपुर बमीठा राजनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत लखैरी में भृष्टाचार आसमान छू रहा है जिसकी न तो कभी जनपद सीईओ राजनगर ने जांच की,सब खेल अधिकारियों की साठ गांठ से पर्सेन्ट के चक्कर में किया गया। लखैरी पंचायत में पिछली पंचबर्षीय में पास हुए शौचालयों की सूची 588 थी जिसमें सचिव ने 290 बनवाकर एक शौचालय की तीन-तीन बार फोटो खींचकर 587 शौचालयों की राशि डकार गए सचिव महेश शुक्ला।
ग्रामीणों में सचिव का भृष्टाचार देखकर भारी आक्रोश फूट पड़ा जिसको लेकर लोगों ने शिकायत की तो घर जाकर सचिव ने धमकाया। हितग्राहियों का कहना है कि आखिर सचिव ने बिना जानकारी दिये शौचालय की राशि कैसे निकाली आखिर क्यों निकाली ,वहीं ग्रामीणों ने सचिव पर आवास में रुपए लेने के आरोप भी लगाए।
देखा जाए 588 में 587 शौचालय बने भी है तो सचिव को सम्मानित किया जाए।प्रशासनिक अधिकारी जांच करते हैं तो हो सकता है,


रविकुमार गुपता
राजनगर ब्लॉक

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!