By -
बुधवार, अप्रैल 12, 2023
0
पुत्री के प्रथम जन्मदिन को यादगार बनाने पिता ने किया रक्तदान।
कहते है किस्मत वाले होते है वो जिनके घर बेटी जन्म लेती है। रक्त वीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि नगर के व्यवसाई शुभम राय जिनकी पुत्री के प्रथम जन्मदिन पर उन्होंने अपनी लाडली के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए रक्तदान का निर्णय लिया और किसी पीड़ित रक्तदान से मदद की। इनका 3 दिन पहले ही फोन आ गया था कि मैं अपनी लाडली बेटी मिशिता राय के प्रथम जन्मदिन पर रक्तदान करना चाहता हूं और आज उन्होंने उसके जन्मदिन पर रक्तदान किया उन्होंने संदेश दिया कि बेटियां बहुत किस्मत वालों के यहां होती है और जिस घर में जाती हैं उस घर को स्वर्ग बना देती हैं और उसके जन्मदिन के उपलक्ष में रक्तदान कर मैंने उसके जन्मदिन यादगार बनाया है इससे न किसी पीड़ित की मदद होगी बल्कि मेरी बेटी के लिए भी बड़े होकर रक्तदान करने का संस्कार मिलेगा।
3/related/default