By -
शुक्रवार, अप्रैल 14, 2023
0
गरीबों को मिले पर्यावरण अनुकूल घर एसपी ने कराया ग्रह प्रवेश,
राजनगर तहसील की,
ग्रामपंचायत पाटन अंर्तगत पाटन पुरवा आदर्श ग्रामीण विकास योजना के तहत पर्यावरण के अनुकूल बने हुए तीन घरों का ग्रह प्रवेश एवं कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में छतरपुर एसपी अमित सांघी ने गरीबों को नए घरों में गृह प्रवेश कराया
छतरपुर एसपी द्वारा पाटन में एनजीओ के 3.50 एकड़ में फैले हुए प्रोटोटाइप हाउस और पर्यावरण के अनुकूल ईंटे बनानी वाली मशीन का भी अवलोकन किया गया, उन्होंने गरीबों के लिए बनाए गए मकान की सराहना की तथा हितग्राहियों को बधाई दी
इस अवसर पर ग्राम पंचायत पाटन की सरपंच मुकेश शुक्ला, फाउंडेशन की कर्मचारी, पूर्व सरपंच राजू शुक्ला, चौकी प्रभारी बमीठा थाना प्रभारी सहित बडी संख्या में ग्रामीण जन एवं समाजसेवी मौजूद रहे
चंदन नगर पुलिस चौकी का मौका मायना किया,
रविकुमार गुपता बुन्देली न्यूज़,
राजनगर ब्लॉक
3/related/default