एन एच 39 पर भीषण सड़क हादसा,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0


छतरपुर जिला के,बमीठा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एन एच 39,


हाइवे रॉड पर गाड़ियों की रफ्तार पर नहीं कोई कंट्रोल,
यात्रा यात नियम बंद बस्ते में
तेजरफ्तार कार ने अचानक ब्रेक लगाया पीछे से तेजरफ्तार कार टकराई तीन लोग घायल,

बमीठा एन एच 39 बमीठा अस्पताल के पास तेजरफ्तार कार ने पीछे से मारी टक्कर दो महिलाएं एक पुरूष घायल

तेजरफ्तार mp35ca4138 ब्रेजा कार ने सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के लिए ब्रेक लगाया पीछे से आ रही तेजरफ्तार कार mp15 cb6120 ने जोरदार टक्कर मार दी 
राखी पिता शंकर उम्र 28 वर्ष , किरन पिता राहुल पांडेय 24 वर्ष मोहिंद्रा जिला पन्ना एवं राजू शर्मा उम्र 44 वर्ष सागर घायल हो गए जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से बमीठा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया घटना बमीठा अस्पताल के पास की लगभग पांच बजे की  हैं
राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वास्थ्य केंद्र(अस्पताल) तो है पर *डॉक्टर साहब केवल सप्ताह में दो दिन ही रहते इस कारण नर्सो के भरोसे अस्पताल है* राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर आये दिन एक्सीडेंट होते हैं ऐसी स्थिति में यहां डॉक्टर का न होने हैं आपत्तिजनक उपचार भी नही मिल पाता वही अस्पतालों में 24 घंटे सेवायें देना चाहिये जिससे इमरजेंसी मे मरीज को पर्याप्त इलाज मिल सके पर डॉक्टर आज कल रहिस जादे ही वन रहे हैं उन्हें केवल मिहिने की शैलरी ही चाहिए जनता मरती है तो मरे ऐसी कहावत इस घटना पर सिध्द होती दिखाई देती हैं ||
*(रविकुमार गुपता)* 
,,राजनगर ब्लॉक,,
बमीठा, चंदनगर
हाइवे रॉड पर गाड़ियों की रफ्तार पर नहीं कोई कंट्रोल 
*यात्रा यात नियम बंद बस्ते में*
तेजरफ्तार कार ने अचानक ब्रेक लगाया पीछे से तेजरफ्तार कार टकराई तीन लोग घायल*

बमीठा--एन एच 39 बमीठा अस्पताल के पास तेजरफ्तार कार ने पीछे से मारी टक्कर दो महिलाएं एक पुरूष घायल

तेजरफ्तार mp35ca4138 ब्रेजा कार ने सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के लिए ब्रेक लगाया पीछे से आ रही तेजरफ्तार कार mp15 cb6120 ने जोरदार टक्कर मार दी 
राखी पिता शंकर उम्र 28 वर्ष , किरन पिता राहुल पांडेय 24 वर्ष मोहिंद्रा जिला पन्ना एवं राजू शर्मा उम्र 44 वर्ष सागर घायल हो गए जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से बमीठा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया घटना बमीठा अस्पताल के पास की लगभग पांच बजे की  हैं
राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वास्थ्य केंद्र(अस्पताल) तो है पर *डॉक्टर साहब केवल सप्ताह में दो दिन ही रहते इस कारण नर्सो के भरोसे अस्पताल है* राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर आये दिन एक्सीडेंट होते हैं ऐसी स्थिति में यहां डॉक्टर का न होने हैं आपत्तिजनक उपचार भी नही मिल पाता वही अस्पतालों में 24 घंटे सेवायें देना चाहिये जिससे इमरजेंसी मे मरीज को पर्याप्त इलाज मिल सके पर डॉक्टर आज कल रहिस जादे ही वन रहे हैं उन्हें केवल मिहिने की शैलरी ही चाहिए जनता मरती है तो मरे ऐसी कहावत इस घटना पर सिध्द होती दिखाई देती हैं ||
*(रविकुमार गुपता)* 
,,राजनगर ब्लॉक,, 
बमीठा, चंदनगर

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!