By -
शनिवार, अप्रैल 22, 2023
0
ब्लड बैंक स्टाफ राधा ने रक्तदान कर बचाई जान।
Chp।कहते है रक्तदान से जिंदगियां बचती है जो कई लोगो का रक्तदान कराते है ब्लड बैंक स्टाफ भी जरूरत पड़ने पर वह भी अपना रक्तदान करके किसी का जीवन बचाने से पीछे नही रहते।
रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती 8 माह की नन्ही बच्ची शिवानी आदिवासी जिसके पिता टी बी के मरीज है और माता को अनीमिया था ऐसे में स्वयं ब्लड बैंक स्टाफ नर्स राधा त्रिपाठी आगे आई और रक्तदान किया,राधा के रक्तदान की सेवा भावना को देखकर वँहा रक्तदान से कतरा रहे अन्य मरीज के साथ आये नवयुवक मनोज शर्मा ने भी ब्लड टेकनीशियन पूजा खरे द्वारा समझने पर रक्तदान किया और हमेशा लोगो की मदद के रक्तदान का भी संकल्प लिया।
राधा के मानवीय कार्य का पीड़ित के परिजनों ने बहुत बहुत आभार दिया और उनके ऐसे सेवाकार्य की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।
3/related/default