By -
शनिवार, अप्रैल 29, 2023
0
पथरगुवा में राहगीरों के साथ हुई लूट में बमीठा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,
बमीठा थाना में दिनाँक 20/04/2023 को दोपहर करीबन 12,30 बजे राहगीर दरवारी पटेल पिता शंकू पटेल उम्र 60 वर्ष व देवेश कुमार पटेल पिता मिही लाल पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी मझोटा के साथ बमीठा से वापिस गाँव मझोटा जाते समय अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर 40 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिए थे दरवारी की रिपोर्ट पर बमीठा में अप क्र 139/23 धारा 392, 394, 34 i p c कायम कर विवेचना में लिया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमित सांघी द्वारा आरोपियों को पकड़ने पर नगद 5 हजार रुपये इनाम की
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के निर्देशन एवं एस डी ओ पी खजुराहो मन मोहन बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पी आर डाबर के नेतृत्व में आरोपियों गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की पुलिस टीम द्वारा लगातार अज्ञात आरोपियों की तलाश कर मुखबिर की सूचना पर आठ दिन के अंदर आरोपी दिन्ना उर्फ दिनेश यादव पिता गोसाई यादव उम्र 25 साल निवासी झिंन्नानपुरा बमारी , राजा भैया उर्फ अशोक बीर विक्रम सिंह पिता नरेन्द्र मोदी बुन्देला उम्र 26 साल निवासी बमारी को पकड़कर पूछताछ की गई जिन्होंने फरार आरोपी महादेव पटेल की मदद से दरवारी पटेल को चिन्हित कर घटना को अंजाम देकर रुपये आपस मे बांट लेंना बताया दोनों आरोपियों से लुटे गए 30 हजार रुपये व लूट में इस्तेमाल किया वाहन लाल रंग की हीरो होंडा सी एफ डीलक्स क्र एम पी 16 एम बी 7274 कीमती 10 हजार रुपये कुल 40 हजार रुपये का मसरूका बरामद किया आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय राजनगर में पेश किया
रविकुमार गुपता
राजनगर ब्लॉक
3/related/default