आदरणीय प्रधान मंत्री मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम , हरपालपुर , ज़िला छत्तरपुर ,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
आदरणीय प्रधान मंत्री मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम हरपालपुर ज़िला छत्तरपुर ,

भारतीय जनता पार्टी  की ,हरपालपुर महिला मोर्चा के द्वारा मन की बात का कार्यक्रम आज ब्रह्मकुमारी आश्रम में जाकर लगभग 100, महिलाओं के समूह के साथ इस कार्यक्रम को उत्सव के साथ , सुना गया , 
एवं इस कार्यक्रम को एक उत्साह की तरह मनाया गया , 
उत्सव था प्रधान मंत्री जी के100वाँ एपिसोड की एवं सरकार के 100 महीने सफलता पूर्वक पूर्ण करने का , इस उपलक्ष्य में समाज सेविका कविता सोनी जी के द्वारा सभी महिलाओं को गेम खिलाकर कुछ अध्यात्म और राजनीतिक , सामाजिक , सवाल के जवाब के  माध्यम से जानकारी बढ़ाने का , 
जिसमें सभी महिलाओं ने। बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता दी , जिसमें उन्होंने कई प्रकार के उपहार भी जीते ,  महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष प्रियंका मिश्रा जी , के द्वारा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता   की गई एवं , बी.के.आशा बहन जी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया इस , इस अवसर पर मुख्य रूप से कविता सोनी जी के द्वारा भारत सरकार , एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया , महिलाओं को आगे बढ़कर समाज में योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया , एवं जल ,जन  अभियान के तहत , जल बचाओ की  शपथ दिलाई गई , इस अवसर पर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रियंका मिश्रा , ज़िले की पदाधिकारी कीर्ति अग्रवाल , ज़िला मंत्री शोभा सोनी , ज़िला कार्यकारिणी मिथिला अनुरागी , पूजा सोनी , शोभा रुशिया, दीपाली मिश्रा , नीतू पाण्डे , रचना अग्रवाल, स्मृति उमरे, ओमवती , धन्नी सोनी ,आदि मातृशक्ति उपस्थित थी ,

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!