By -
शनिवार, अप्रैल 29, 2023
0
टीकमगढ़ महिला पुलिस थाना की पहल,
पति पत्नी के पारिवारिक कई मामलों में कराए गए सुलह समझौते,
पति/पत्नी हंसी खुशी में बिता रहे दाम्पत्य जीवन
जिला मुख्यालय टीकमगढ़ स्थित महिला थाना एवं थाना स्टाफ द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी एवं महिला सुरक्षा शाखा प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रिया सिंधी के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में जहाँ एक ओर लगातार स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्र में महिलाओं व बच्चियों को लगातार महिला हिंसा ,बाल शोषण व विभिन्न कानून/एक्ट के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर महिला थाना में प्राप्त परिवारिक पति/पत्नी संबंधी शिकायतों में आवेदक - अनावेदक दोनों पक्षों की सुखद वातावरण में काउंसलिंग कर आपसी सुलह समझौते कराए जा कर टूटे हुए परिवारों को जोड़ने का काम किया जा रहा है। जिससे महिला थाना के माध्यम से अभी तक कई मामले में लड़कियां अपने ससुराल पहुंची और पूर्व के विवाद समाप्त होने से अब पति/पत्नी अपनी-अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे है। थाना प्रभारी श्रीमती नेहा गोस्वामी ने बताया इसी दिशा में काम करते हुए दिनांक 29/04/2023 को आवेदक श्रीमति पिंकी प्रजापति पति रिषी कुमार प्रजापति निवासी लड़वारी अहार ने अपने पति व ससुरालजन के विरुद्ध महिला थाना में आपसी पारिवारिक मतभेद के चलते आवेदन दिया था जिसमे थाना प्रभारी श्रीमती नेहा गोस्वामी एवं थाना स्टाफ आर 369 नूरजहाँ , प्रआर. 228 अनुराग चंदेल, म.आर. 530 रामसखी , आर 592 अनुज अग्रवाल, म. आर 337 प्रियंका सिंह,मा.आर. 656 प्रतीक्षा चौहान द्वारा महिला थाना में आवेदक- अनावेदक दोनों पक्षों को बुला कर काउंसलिंग कर समझाइश दी जिसमें दोनों पक्ष खुशी खुशी एक दूसरे के साथ फिर से एक नई शुरुआत करने को तैयार हुए और एक दूसरे को समझते हुए ,सहयोग करते हुए, एक-दूसरे के साथ रहने का वादा करते हुए आवेदिका अपने पति के साथ जाने को तैयार हुई जिनके इस फैसले की हौसला अफजाई करते हुए फूल माला से विदा किया गया।
महिला थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसे कई मामले आते हैं जिन्हें काउंसलिग के आधार पर सुलझा लिया जाता है। जिसमें परिवार टूटने से बचा कर पति-पत्नी के बीच पैदा होने वाले तनाव भी समाप्त हो जाते ह
3/related/default