By -
बुधवार, अप्रैल 05, 2023
0
शासकीय स्थगन आदेश वावजूद भी अबैध निर्माण कार्य मौके पर रोकने आए नायाब तहसीलदार के साथ मारपीट,
कलेक्टर ने इस मामले में कार्यवाही करने का दिया आदेश,
छतरपुर जिला के
बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झमटुली में डॉ द्वारा शासकीय नाला पर स्थगन आदेश के बाद भी अबैध निर्माण किया जा रहा था नायाब तहसीलदार बसारी (राजनगर) एवं हल्का पटवारी अबैध निर्माण को रोकने मौके पर पहुंचे नायाब तहसीलदार नारायण कोरी जिनके साथ गजेंद्र सिंह, प्रतीश अधिकारी ने मारपीट कर दी।
बमीठा थाना में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला कायम छतरपुर कलेक्टर ने इस मामले पर कार्रवाही करने का आदेश दिया।
रविकुमार गुप्ता
राजनगर ब्लॉक
3/related/default