By -
शुक्रवार, अप्रैल 14, 2023
0
चंदनगर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद राजनगर द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जन्म दिवस पर समानता पर्व मनाया गया,
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद राजनगर द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर 14अप्रैल 2023को पहले जनपद पंचायत राजनगर सभागार में प्रस्फुटन समितियों एवं सी एम सी एल डी पी छात्रों के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया इसके बाद ग्राम पंचायत राजगढ़ में भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम के एवम आसपास के लोग इकट्ठे हुए महिलाओं द्वारा स्वयं द्वारा रचित अंबेडकर जी के किए गए कार्यों को गायन के माध्यम से बताया गया जिसमे मुख्य वक्ता रहे श्री विनोद अहिरवार एवम मुख्य अतिथि रहे विश्वनाथ सुरैहा जी जिसमे मुख्य रूप से कन्हैया अहिरवार ,राहुल अहिरवार, कोसल अहिरवार ,दिनेश अहिरवार ,अखिलेश अहिरवार ,महेश अहिरवार,नरेश रैकवार, अशोक अहिरवार आदि समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की विकास खंड समन्वयक सु श्री क्षमा खरे जी ने शिक्षा को बाघिन का दूध बताया जिसने भी बाघिन के दूध रूपी शिक्षा को ग्रहण किया वो समाज अपनी शिक्षा की नीति से नए समाज का और अच्छे समाज को अंकुरित करेगा जो दहाड़ेगा इस प्रकार उनकी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ,
बुन्देली न्यूज रवि गुप्ता,
3/related/default