By -
रविवार, अप्रैल 30, 2023
0
आदरणीय प्रधान मंत्री मोदी जी की मन की बात के अंतर्गत कार्यक्रम,
प्रधान मंत्री जी के100वाँ एपिसोड की एवं सरकार के 100 महीने सफलता पूर्वक पूर्ण करने का उत्सव ,जिसको ब्रह्माकुमारीज हरपालपुर सेंटर पर ,उत्साह के साथ मनाया गया साथ ही जल जन अभियान, के तहत कार्यक्रम हुआ संपन्न,
मुख्य रूप से समाज सेविका कविता सोनी जी ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रियंका मिश्रा, ज़िले की पदाधिकारी कीर्ति अग्रवाल, ज़िला मंत्री शोभा सोनी ज़िला कार्यकारिणी मिथिला अनुरागी, पूजा सोनी, शोभा रुशिया, दीपाली मिश्रा, नीतू पाण्डे, रचना अग्रवाल, स्मृति ऊँमरे, ओमवती , धन्नी सोनी ,आदि मातृशक्ति उपस्थित रहे!
उक्त कार्यक्रम मै समाज सेविका कविता सोनी जी के द्वारा सभी महिलाओं को गेम खिलाकर कुछ अध्यात्म और राजनीतिक , सामाजिक विषय पर चर्चा की गई!
जिसमें सभी महिलाओं ने।बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता ली महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष प्रियंका मिश्रा जी के द्वारा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई एवं , ब्रह्माकुमारी *आशा दीदी* ने जल को दूषित और दुरुपयोग से बचाव के लिए प्रेरित किया! और सभी का आभार व्यक्त किया गया! , इस अवसर पर *कविता सोनी जी* के द्वारा भारत सरकार , एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया , महिलाओं को आगे बढ़कर समाज में योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया , एवं *जल ,जन अभियान के तहत , जल बचाओ की शपथ दिलाई गई,
बुंदेली न्यूज़,
3/related/default