By -
शुक्रवार, अप्रैल 07, 2023
0
गिरदावरी में गेहूँ की जगह चढ़ा सरसों,
नहीं हुआ सुधार
किसानों की चिंता सरकारी मूल्य पर कैसे बेचेंगे गेहूं,
चंद्रनगर
बोया पेड़ बबूल का आम कहां से होय इस कहावत को क्षेत्र में राजनगर राजस्व विभाग ने शायद उल्टा कर दिया है,
जी हां आप सही सुन रहे हैं, हम बात कर रहे हैं छतरपुर जिले के राजनगर तहसील अंतर्गत चंद्रनगर क्षेत्र की यहां किसान प्राकृतिक आपदाओं से पहले ही बहुत परेशान है उस पर पटवारी की लापरवाही ने उसकी परेशानी बढ़ा दी है, कुछ किसानों को गेहूं उपार्जन के पंजियन कराने के दौरान पता चला था कि गिरदावरी में उनके कुछ खसरा नंबर में गेहूं की बजाय सरसों या चना मटर की फसल चढ़ी हुई है,
जबकि उक्त किसानों का कहना है कि हमारे खेत के किसी भी हिस्से में गेहूं के अतिरिक्त एक भी दाना सरसों या अन्य फसल का नहीं बोया गया, किसानों ने बताया कि उनके खेत में अभी भी गेहूं की फसल निकल रही है जिसे मौके पर जाकर अभी भी देखा जा सकता है कुछ किसानों ने इस संबंध में एक माह पहले शिकायत भी दर्ज कराई थी किंतु कोई सुधार नहीं हुआ, किसानों ने आरोप लगाया है कि चंद्रनगर शिवराजपुर पटवारी हरि अहिरवार ने घर बैठे सर्वे किया है बे किसानों के खेत में नहीं पहुंचे किसानों ने जब इस संबंध में पटवारी साहब से निवेदन किया तो उन्होंने सुधार करवाने का आश्वासन दिया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ राजनगर की उप तहसील चंद्रनगर अंतर्गत राजस्व विभाग की भर्राशाही ही चल रही है
अब किसानों की चिंता यह है कि गेहूं उपार्जन के दौरान अपना गेहूं सरकारी समर्थन मूल्य पर कैसे बैंच पाएंगे क्योंकि गिरदावरी मैं जिस हिस्से में सरसों चना या अन्य फसल चढ़ी है उसमें गेहूं का पंजीयन नहीं हो पाया,
रविकुमार गुप्ता
राजनगर ब्लॉक
मो7389484937
3/related/default