By -
शनिवार, अप्रैल 01, 2023
0
बिग ब्रेकिंग न्यूज।हरपालपुर,
विशेज्ञ चिकित्सको से ले निःशुल्क परामर्थ,कल लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,
बीमारियों से जूझ रहे मरीजो के लिये लाभदायक खबर गंगा सुपर स्पेशलिस्ट क्लिनिक व गंगा फार्मेसी के द्वारा लगेगा हरपालपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,
हरपालपुर।नगर में स्थित रविवार को करीबन 10 बजे से शुरू होगा जो करीब 3 बजे तक स्थानीय सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजा कॉलोनी हरपालपुर में आयोजित होगा। ज्यादातर लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं और आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते पीड़ित मरीज अपना इलाज बड़े अस्पतालों में कराने में असमर्थ हैं जिनके लिए हरपालपुर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग जाकर डॉक्टरों से परामर्श ले सकते है जो निःशुल्क रहेगा।
*विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे।*
डॉ आदित्य श्रीवास्तव एम एस एमसीएच न्यूरो सर्जरी न्यूरो सर्जन एवं स्पाइन विशेषज्ञ, डॉक्टर नवदीप चठहाणा प्लास्टिक एवं कॉस्मेटिक सर्जन हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन, डॉ रजनीश श्रीवास्तव वरिष्ठ नि साता एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर सौरभ जयसवाल एमएस एमसीएच सर्जन हृदय रोग एवं शाल्य चिकित्सा, डॉक्टर शिवम यादव एमडी नेफ्रोलॉजिस्ट किडनी रोग विशेषज्ञ, डॉ मनोज माँगिल हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुधीर दिक्षित बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ शामिल होंगे
*नोट*
*पुरानी जांच एवं पर्ची लेकर मरीज शिविर में पहुंचे*
*निवेदक महेश राय नीरज अग्रवाल चक्रेन्द तिवारी*
*आयोजक अभिलाषा धीरेंद्र शिवहरे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नौगांव*
3/related/default