By -
शनिवार, अप्रैल 29, 2023
0
हल्की बारिश के चलते मालगाड़ी के इंजन के व्हील होने से आधे घंटे में आउट सिंगलन से स्टेशन पहुँची
रेलवे क्रॉसिंग फाटक बंद रहने से दोनों ओर लगा लम्बा ज़म्म
हरपालपुर। झाँसी रेलमंडल में इन दिनों सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। झाँसी से बांदा की ओर जाने वाली 42 डिब्बो की लोड मालगाड़ी आउट सिंगल एवं हरपालपुर स्टेशन के बीच हल्की बारिश होने के चलते मालगाड़ी के इंजन का व्हील स्लिप होने लगे हरपालपुर स्टेशन पर दोनों ओर रेल्वे ट्रैक पर चढ़ाई होने से मालगाड़ी को आधे घंटे का समय लग गया ।स्टेशन तक पहुंचने में। मालगाड़ी 5:13 पर स्टेशन पर पहुँची। 42 डिब्बों की मालगाड़ी 4:45 आउट सिंगलन पर आ गई थी लेकिन स्टेशन की ओर चढ़ाई होने के हल्की बारिश से इंजन के व्हील स्लिप होने लगे ।
दोनो ओर लम्बा जाम लग गया। वाहनो की लंबी कतार लग गई। इस दौरान बसों में बैठे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। आधे घंटे तक यात्रियों को गेट खुलने का इंतजार करना पड़ा। यात्री को यह भी जानकारी नहीं थी। आखिर मालगाड़ी ट्रेन का परिचालन कब शुरू होगा।
लोको पायलट ने सुखबूझ मालगाड़ी निकाली
मालगाड़ी के लोको पायलट के द्वारा बारिश में इंजन के व्हील स्लिप होने का डर और चढ़ाई को देखते हुये बड़ी ही सूझबूझ से मालगाड़ी का परिचालन कर आधे घंटे में हरपालपुर स्टेशन को पार किया। हरपालपुर स्टेशन से झाँसी की ओर रेल्वे ट्रैक पर चढ़ाई होने के व्हील स्लिप के आशंका के चलते बड़ी चतुराई से मालगाड़ी को बहुत धीमी गति से चला कर स्टेशन पर लाया गया । अक्सर बारिश में हरपालपुर स्टेशन ये अमूमन देखने को मिलता है।
व्हील स्लिप होने पटरी पर गड्ढे होने रहता खतरा
इंजन के व्हील स्लिप होने से रेल पटरी को नुकसान होने के सम्भावना बनी रहती हैं। इंजन व्हील स्लिप होने से रेल पटरी पर गड्ढे भी हो सकते हैं। जिस से रेलवे ट्रैक को नुकसान भी पहुँच सकता हैं। रेलवे ने इस मामले को काफी गंभीरता लेना चाहिये जिस से ट्रेनों के परिचालन पर कोई प्रभाव न पड़े।
ब्लॉक लेकर रेल पटरियों को ठीक कर दिया गया है
झाँसी रेल मंडल द्वारा समय रेलवे ट्रैकों की मरम्मत करवाई जाती हैं। चार दिन पहले रेल्वे क्रॉसिंग के पास ब्लॉक लेकर पटरियों का मैंटेनेंस किया गया था। हरपालपुर स्टेशन पर दोनों ओर रेलवे ट्रैक पर यह समस्या देखने को मिली लेकिन रेलवे विभाग इसे गम्भीरता से नही ले रहा हैं।
वही अधिक समय तक रेल्वे क्रॉसिंग के फाटक बंद होने नेशनल हाइवे पर भीषण जाम लगता हैं । वाहन चालकों सहित यात्रियों खासी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।
3/related/default