अब ग्वालियर के प्रसिद्ध डॉ. होंगे हमारे बीच हमारे शहर नौगाँव में ,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
अब ग्वालियर के प्रसिद्ध डॉ. होंगे हमारे बीच हमारे शहर नौगाँव में, 
साथियों हम सभी के लिये बहुत ख़ुशी की बात है , की हमारे शहर नौगाँव में 
कैंसर जागरूकता अभियान के तहत हम एक कैम्प का आयोजन करने जा रहे हैं 
जिसके बारे में जानकारी देंगे हिंदुस्तान के टॉप 10  डॉ. में से एक डॉ बी.आर. श्रीवास्तव जी विशेष आग्रह पर नौगाँव आ रहे है , 
डॉ रजनी अग्रवाल,
डॉ एम.ऐल. अग्रवाल 
डॉ सर्वज्ञा. 
डॉ गुंजन श्री वास्तव 
इस कैम्प का उद्देश्य है हमारे बुंदेलखंड को। कैंसर मुक्त करना , जागरूकता फैलाना है 
जिसकी शुरुआत नौगाँव से होगी , 
जैसा कि हम सभी जानते है कैंसर एक जानलेवा बीमारी है , अब कुछ घर छोड़कर किसी ना किसी के यहाँ ये बीमारी  तेजी से बढ़ रही है , इसको कैसे रोकें ?, 
क्या उपाय कर सकते हैं ?
यदि किसी को है तो अब क्या करना चाहिए ? 
यदि पैसे नहीं है और कोई मदद चाहिए बीमारी में  तो कौन करेगा?
क्या क्या लक्षण होते हैं इस बीमारी के? 
इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे डॉ. गुंजन श्रीवास्तव जी से ,
साथियों  18 अप्रैल को आप सभी अपना समय ज़रूर निकालिए और मिलकर अपने सवालों के जवाब पूछिए ।
इस कैम्प में निःशुल्क दवाइयाँ का वितरण किया जाएगा , कुछ जाँच भी फ्री में की जाएगी 
जैसे की ,
सुगर, 
ब्लड प्रेशर ,
हार्ट ,किडनी  ,
गायनिक ,
खून की जाँच 
हड्डी इत्यादि की जाँच फ्री में की जाएगी 
आप सभी से निवेदन है आप सभी ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में उपस्थित होकर इसका लाभ लीजिए ,

निवेदक - कविता सोनी कोर्डिनेटर कैंसर      हॉस्पिटल ग्वालियर

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!