76 अलमारी की बरामद, जप्त कर दो ट्रक से गुरुग्राम भेजा :-हरपालपुर

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
गुरुग्राम की ईडब्लूएस ने नगर में लहचूरा रोड़ अंशु (अमित)अग्रवाल क्रेशर बाले के मकान में मारा छापा,ताला काट कर की कार्यवाही,



76 अलमारी की बरामद, जप्त कर दो ट्रक से गुरुग्राम भेजा 

गुरुग्राम की एक दर्जन फर्मो से सामान खरीदी के नाम पर 5 करोड़ की ठगी का मामला आया सामने,

हरपालपुर। छत्तीसगढ़ फाउंडेशन एनजीओ के नाम पर गुरुग्राम की एक दर्जन फर्मो से 5 करोड़ के समान की खरीदी के ठगी के मामले मैं झाँसी,मऊरानीपुर से पकड़े गए  आरोपियों की निशानदेही पर गुरुग्राम की आर्थिक अपराध शाखा पुलिस टीम ने हरपालपुर नगर के लहचूरा रोड़ स्थित एक मकान में  छापामारा जहाँ भारी मात्रा में अलमारी बरामद करने की कार्यवाही की गई।
 इस कार्यवाही के दौरान स्थानीय थाना पुलिस भी मौजूद रही,
मामले में आर्थिक अपराध शाखा के एसआई रविंदर सिंह ने बताया आरोपियों द्वारा छतीसगढ फाउंडेशन एनजीओ बनाकर गुरुग्राम की आठ फर्मो से लैपटोप, अलमारी,ब्लूटूथ, केबिल वायर सहित 50 प्रकार की सामग्री की खरीदी की गई।
 बदले में इन फर्मो को तीन माह की पीडीसी बैंक चैक दी गई। 
साथ ही एक छतीसगढ़ सरकार शिक्षा मंत्रालय का फर्जी आदेश पत्र बनाया गया जिसमें 5 करोड़ रुपया उनके एनजीओ को सरकार इस समान खरीदी के लिये स्वीकृत किया गया जो तीन माह में उनके एनजीओ के खाते में आएगा। 
 इन एनजीओ संचालको द्वारा 5 करोड़ का समान क्रय कर फरार हो गये। गुरुग्राम की आठ फर्मो की शिकायत पर आर्थिक अपराध शाखा में अपराधक क्रमांक  400/2020 में आईसीपी की धारा 420, 406, 467, 468,471, 411, 120 बी के तहक मामला दर्ज किया गया।
 पकड़े गए आरोपियों निखलराज पिता डॉ रणकेन्द्र सिंह मऊरानीपुर झाँसी उत्तर प्रदेश,विक्रम प्रताप सिंह पिता शिशुपाल सिंह निवासी इमलिया झाँसी,अगनेशश्वर राय पिता आशीष राय निवासी भिलाई छतीसगढ,स्वपनल सिंह पिता देवेंद्र सिंह कठुआ महोबा को दिल्ली लख़नऊ से गिरफ्तार किया गया।
इन पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर गुरुग्राम की ईडब्ल्यूएस शाखा ने हरपालपुर में लहचूरा रोड़ स्थित अमित अग्रवाल अंशु के मकान पर दबिश दी। लेकिन मकान मालिक नहीं मिला साथ मकान में ताला लगा था। इस सम्बंध में ईडब्ल्यूएस की टीम द्वारा मकान मालिक से सम्पर्क किया गया।
 उस ने फोन बंद कर लिया जिसके बाद मकान मालिक के पिता अशोक अग्रवाल  को छतरपुर बुलाया गया।
 ईडब्ल्यूएस टीम थाना पुलिस द्वारा मकान के ताले काट कर उस मे रखी 76 लोहे की अलमारी बरामद निकाल कर जप्त करने की कार्यवाही की गई।
 जिनकी कीमत 12 लाख से अधिक बतलाई गईं। आरोपियों द्वारा इन अलमारियों को बेचने के लिये यहाँ रखा गया था,
 जिसमे एक दर्जन से अधिक अलमारी बेची गई हैं,
ईडब्लूएस टीम ने अलमारियों को दो ट्रकों में भर कर गुरुग्राम भेज दिया।
 वही एसआई अजय पाल ने बताया इस मामले में मकान मालिक की सहभगिता जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर आईसीपी की धारा 411 के तहक मामला दर्ज करने उपरांत कार्यवाही की जाएगी।

हरपालपुर कन्केशन कैसे हुआ

गुरुग्राम में 5 करोड़ की ठगी करने वाले एक फरार आरोपी रणकेन्द्र सिंह जो मऊरानीपुर के पास सिजारी खुर्द गॉव रहने वाला उस संपर्क अशोक अग्रवाल जिनकी सरसेड़ में जय माता दी स्टोन क्रेशर प्लाट संचालित हैं
 इनका पुत्र अमित अग्रवाल अंशु लंबे समय फरार आरोपी रणकेन्द्र से सम्पर्क में था। इस फरार आरोपी को माल ठिकाने लगाने के लिये अपना मकान दे दिया। 6 माह पहले ये अलमारियाँ बेचने को लाई गई थी। सूत्रों ने बतलाता की इस मकान में लंबे समय अवैध गतिविधियों होती रहती हैं यहाँ यूपी के आपराधिक किस्म के लोगों के लिये पनाह स्थली बना था।
बुंदेली न्यूज़,

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!