By -
गुरुवार, मई 04, 2023
0
बिग ब्रेकिंग,
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बाला पटेल को भाजपा में लाने की बात कही।
दीदी ने जन्मदिन पर केक काटा,सुन्दरकाण्ड पाठ व भण्डारा सम्पन्न।
गंज हनुमान जी की कुटी पर मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री दीदी उमा भारती के जन्मदिन पर क्षेत्र के दिग्गज नेता बाला प्रसाद पटेल ने उनके आगमन पर केक कटवाकर सुन्दरकाण्ड पाठ कर भण्डारा करवाया। दीदी ने हजारों जनता के बीच उद्बोधन दिया। वही बाला प्रसाद पटेल को भाजपा में लाने की बात कही।इस अवसर पर विधायक राजेश प्रजापति,प्रदुम्न सिंह लोधी,राजेश शुक्ला,पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ घासीराम पटेल,उमेश शुक्ला व नेता,कर्मचारी,सरपंच सहित क्षेत्र की हजारों जनता ने जन्मदिन पर बधाईयां दी।मंच का संचालन करते हुए रामेश्वर पटेल ने दीदीजी के आने पर जिंदाबाद के नारेबाजी कर दी।बाला प्रसाद पटेल ने विधानसभा में एंट्री मारने पर जनता को संबोधित करते हुए आर्शीवाद लिया।
________________
संपादक रवि कुमार गुप्ता
राजनगर ब्लॉक
3/related/default