आंगनबाड़ी,सामुदायिक भवन में भूसा भर किया था कब्जा,शिकायत के बाद राजस्व पुलिस अमले ने हटवाया

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
आंगनबाड़ी,सामुदायिक भवन में भूसा भर किया था कब्जा,
शिकायत के बाद राजस्व पुलिस अमले ने हटवाया 

जिला कलेक्टर एसडीएम नौगॉव के निर्देश पर ग्राम पंचायत मवइया, एवं अमां में तहसीलदार की कार्यवाही 

हरपालपुर। नौगॉव तहसील क्षेत्र ग्राम पंचायत मवइया,अमां में शुक्रवार को राजस्व  एवं पुलिस अमले ने  सयुक्त कार्यवाही करते हुए शासकीय भवनों से अवैध  कब्ज़ा हटवाया।
जिला कलेक्टर संदीप जे आर नौगॉव एसडीएम विनय द्विवेदी के निर्देश पर तहसीलदार संदीप तिवारी के नेतृत्व में चलाये गए इस अभियान में ग्राम पंचायत के सामुदायिक भवन आंगनबाड़ी को कब्जा मुक्त कराया गया।
ग्राम पंचायत में मवइया के सामुदायिक भवन को देवीदीन पिता जुम्मन राजपूत के भूसा व गृहस्थी का सामान रख कर किये कब्जा किया ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार राजस्व अमले पुलिस बल ने सयुक्त कार्यवाही  कर अतिक्रमण से मुक्त कराया
ऐसी ही कार्यवाही ग्राम पंचायत अमा में सामुदायिक भवन को भूपत पिता चिंतामन यादव के भूसा रख कर वर्षो से कब्जा किये था  ,मंदिर के पुजारी के द्वारा निवास कर कब्जा किया गया था  उसको मुक्त कराया,, साथ गॉव के पूराने आंगनबाड़ी भवन  में संतोष पिता हल्लू अहिरवार और चरण सिंग पिता हल्काई यादव द्वारा भूसा रख कर अवैध कब्जा किया गया था उसको मौके पर मुक्त कराने की कार्यवाही कर  ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्राम पंचायत सचिव को कब्जा दिया गया
कार्यवाही के दौरान हरपालपुर थाना टीआई जयवंत काकोडिया, पटवारी आशीष पाण्डेय ,अवधेश मिश्रा 
पुलिसआरक्षक हरेंद्र सिंह जितेंद्र अहिरवार कन्हैया और मनोज कुमार मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!