कैंसर शिविर में होगी निःशुल्क जांच,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
कैंसर शिविर में होगी निःशुल्क जांच,

सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में दी जानकारी-मुख्य अतिथि होंगे छतरपुर एसपी


हरपालपुर।नगर में मंगलवार को करीबन 6 बजे के लगभग सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें कैंसर से पीड़ित मरीजो की निःशुल्क जांच के साथ उनका उपचार करवाया जाएगा भाजपा प्रदेश मंडल उपाध्यक्ष समाजसेविका कविता सोनी ने पत्रकार वार्ता में बताया है कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान ग्वालियर किरण महिला मंडल मध्यप्रदेश एवं ब्रह्मा कुमारी हरपालपुर के तत्वधान में कैंसर जागरूकता अभियान के तहत 18 मई को स्थानीय छोटी कुटी नारायण आश्रम में नेशनल कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक यह होगा जिसमें डॉक्टर बी.आर श्रीवास्तव उनकी टीम के द्वारा निशुल्क परीक्षण किया जाएगा और निशुल्क परामर्श एवं सुविधाएं कैंसर पीड़ित मरीजों को उपलब्ध करवाई जाएंगी।
*केंसर के लक्षण*
शरीर में घाव व फोड़ा नो भरता न ही,महिलाओ की अनियमित महावारी आना, लगातार अपाचे या खाना निगलने में कठिनाई पूना शरीर में तिल व मारसो के आकार में परिवर्तन,स्तन में या शरीर के किसी भी हिस्से में गॉंठ होना,मुँह खोलने में तकलीफ या मुंह के अंदर सफेद या लाल छाले होना,आवाज में परिवर्तन या रुकने व खांसी,मल मूत्र की क्रिया में परिवर्तन होना।
इस दोरान समाज सेविका कविता सोनी का कहना है नगर में कैंसर जागरूकता अभियान के तहत निःशुल्क कैम्प लगाने वाले है जिसमे ज्यादा से ज्यादा लोगो मे जागरूकता फैले जिसमे केंसर बीमारी से जूझ रहे लोगो का उपचार हो सके।केंसर से पीड़ित मरीज उपचार के लिये मुम्बई ग्वालियर दिल्ली जैसी जगहों पर जाकर इलाज करवा रहे है जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के करण उपचार नही करवा पा रहे उनके लिये नगर में निःशुल्क शिविर लगाया जाएगा लोग इसका लाभ जरूर ले ।
18 मई को हो रहे कैंसर शिविर में मुख्यातिथि के रूप में छतरपुर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, एडीएम तपस्या सिंह, छतरपुर नपा सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया होंगे।
इस दौरान शोभा सोनी,बी.के आशा,पूनम आशा मौजूद रही

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!