By -
शनिवार, मई 20, 2023
0
पुश्तैनी मकान गिरने से हुआ बड़ा हादसा,
6 साल की बच्ची की मौत, परिवार के तीन लोग घायल,
सरपंच ने हर संभव मदद का दिया आस्वासन,
बमीठा राजनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत
राजनगर तहसील के ललपुर ग्राम पंचायत के बगरोनिया पुरवा मे एक बड़ा हादसा हुआ हैं,
मकान गिरने से एक ही परिवार के लगभग 3 लोग घायल हो गए हैं, वही साथ ही एक छह साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई हैं,
तो वही घायलों को जिला स्वास्थ केन्द्र रैफर किया गया हैं,
फिलहाल मौके पर पहुंचे प्रशाशनिक अमले ने पंचनामा बनाकर आर्थिक सहयोग का आश्वाशन दिलाया हैं,
प्राप्त जानकारी अनुसार बगरोनिया पुरवा में रहने वाले दुजिया पटेल के पुत्र गौरी शंकर पटेल अपने पुस्तेनी कच्चे मकान में सो रहे थे तभी सुबह अचानक मकान गिर गया, जिससे उनकी एक 6 साल की बच्ची की चपेट मे आ गयी ओर मौके पर ही मौत हो गई हैं तो वहीं गौरी शंकर पटेल बुरी तरह से जख्मी हो गए जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया ,परिजनों ने बताया कि लगभग सुबह 4 से 5 बजे के बीच अचानक मकान गिरने से बड़ा हादसा हुआ है, गौरी शंकर पटेल एक बहुत ही निर्धन और गरीब व्यक्ति हैं जो केवल खेती-किसानी और मजदूरी करते हैं और अपने कई साल पुराने पुश्तैनी कच्चे मकान में रहते थे और अपने परिवार का गुजर-बसर करते थे मौके पर गांव के सरपंच रामकिशोर अनुरागी पहुंचे और उन्होने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग का आश्वासन दिलाया हैं साथ ही मौके पर पटवारी को बुलवाकर पंचनामा बनवाया गया साथ ही कहा कि शासन द्वारा पीड़ित परिवार को जो भी आर्थिक सहयोग हो सकेगा और मेरी ओर से जो आर्थिक सहयोग हो सकेगा परिवार वालों को किया जाएगा,
रविकुमार गुपता
राजनगर ब्लॉक
मो7389484937
3/related/default