By -
मंगलवार, मई 30, 2023
0
2002 में पन्ना जिले की रहने वाली आदिवासियों को पन्ना रिजर्व टाइगर से हटाकर बिजावर विधानसभा क्षेत्र के एकलव्य नगर में सरकार के द्वारा भूमि दी गई जिस पर ऋण या किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा,
युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा ने बताया एकलव्य नगर की आदिवासी है जो उन्हें एकलव्य नगर में भूमि तो दी गई पर उस भूमि पर किसी भी प्रकार का सरकारी लाभ नहीं ले सकते लेकिन जिस पर सरकार ने खुद लिखा है,
कि इन्हें सभी प्रकार का भूमि संबंधित लाभ दिया जाए ना ही उन्हें खाद बीज ना किसी प्रकार कार्य ना क्रेडिट कार्ड कोई भी लाभ नहीं मिलता जिस के संबंध में आज कलेक्टर महोदय को आवेदन दिया है 7 दिनों के अंदर मांगों को पूरा किया जाए नहीं तो एकलव्य नगर के सभी आदिवासी अपने बच्चों और घरवालों के साथ बैठेंगे अनशन पर,
बुन्देली न्यूज़,
3/related/default