By -
सोमवार, मई 08, 2023
0
विश्व थैलेसीमिया दिवस पर राहुल ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे के लिए किया रक्तदान।
थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे के लिए राहुल रतनानी किया रक्तदान।
Chp।थैलेसीमिया एक ऐसी बीमारी है जिससे ग्रसित बच्चे को हर माह रक्त की जरूरत होती है ऐसे में रक्तदानी ही उन पीडितो के जीवनदानी होते है।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि बड़ामलहरा निवासी जीवन अग्रवाल के दोनों बच्चे थैलेसीमिया पीड़ित है जिन्हें हर माह रक्तदान करके उनका जीवन सहेजा जा रहा है।इस बार विश्व थैलेसीमिया दिवस पर अपने द्वितीय रक्तदान से राहुल रत्नानी ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे ऋषि अग्रवाल का जीवन अपने रक्तदान से सींच कर जीवनदान दिया।
राहुल ने सन्देश दिया कि विश्व थैलेसीमिया दिवस पर रक्तदान करना बहुत अच्छा लग रहा है में रक्तदान करते हुए सभी से अपील करता हूँ कि इन थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिये हर स्वस्थ व्यक्ति को मानवता के नाते रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
3/related/default