By -
सोमवार, जून 05, 2023
0
चिलचिलाती धूप में प्रकाश ने अपनी अपने रेयर ब्लड ग्रुप से बचाई प्रसूता की जान,
सेवा कार्य ऐसा सेवा कार्य है जिसमे सेवादार चिलचिलाती धूप हो या ठंड बरसात सब में आगे आकर रक्तदान कर पीड़ितों की जान बचाते हैं।
रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती प्रसूता नेहा अहिरवार को ऑपरेशन के बाद रक्त की आवश्यकता थी जिस पर रियर ब्लड ग्रुप होने से परिजन रक्त की व्यवस्था नहीं कर पा रहे थे क्योंकि प्रसूता का ब्लड ग्रुप बहुत ही रेयर था जो कि आसानी से उपलब्ध नहीं होता है ऐसे में सूचना मिलते ही रक्तदानी प्रकाश ने चिलचिलाती धूप की परवाह न करते हुए तुरंत ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर प्रसूता की एवं नवजात शिशु की जान बचाई उन्होंने रक्तदान करते हुए संदेश दिया कि जब हमारे मन में किसी की जान बचाने का उद्देश होता है तो तब हमें ना चिलचिलाती धूप और ना ही सर्दी ,बरसात उस नेक कार्य को करने से रोक पाती आती है इसीलिए मेरा सभी लोगों से निवेदन है कि सभी लोगों को आगे आकर इस मानवीय कार्य में सतत आगे रहकर रक्तदान करना चाहिए।
3/related/default