By -
गुरुवार, जून 01, 2023
0
शराब ठेकेदार चलवा रहा शराब दुकान के अंदर अवैध रूप से अहंता,
आबकारी ठेकेदार की मनमर्जी दिन रात पिला रहे ठेके के भीतर शराब,
आबकारी विभाग व थाना हरपालपुर पुलिस की मिलीभगत से ठेकेदार नियमो को ताक पर रखकर उड़ा रहे धज्जियां
छतरपुर।हरपालपुर। नगर के मेन रोड पर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में इन दिनों ठेकेदारों की मनमानी देखने को मिल रही है दरअसल राज्य सरकार ने नई शराब नीति के तहत शराब दुकानों के बगल में या अंदर संचालित होने वाले अहंतो को बंद करवा दिया है मगर शराब ठेकेदार की मिलीभगत से दुकान के कर्मचारी दुकान के अंदर ही बेखौफ होकर ठेके में अहंता चला रहा है और मुनाफा कमाने में जुटे है इतना ही नहीं यह नियमों का उल्लंघन करते हुए शराब दुकानों में पानी पाऊच और गिलास बेचे जा रहे हैं शराब खरीदने वाले ग्राहक दुकान से शराब खरीद रहे हैं और दुकान के भीतर खड़े होकर ही दिनदहाड़े शराब पी रहे हैं। जबकि इसकी सूचना जिला आबकारी विभाग के जिम्मेदार अफसरों व थाना हरपालपुर पुलिस को है लेकिन प्रशासन इस मामले को नजरअंदाज कर रहा है।
नेहरू गेट पर स्थित मेन रोड पर शराब अंग्रेजी सरकारी दुकान के भीतर दिनदहाड़े शराब पी रहे इसके बाद राजपूत कॉलोनी में स्थित शराब के ठेके के बगल में अहातों को खोला गया है बता दे इन दुकानों से आबकारी ठेकेदारों के सांठगांठ बनी रहती है इतना ही नहीं यह नियमों का उल्लंघन करते हुए शराब दुकानों में पानी की बोतलें और पाउच गिलास भी बेचे जा रहे हैं शराब खरीदने वाले ग्राहक दुकान से शराब खरीद रहे हैं और दुकान के भीतर उनको चकना से लेकर पानी पाउच गिलास बोतले भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं शराब दुकान के ठेकेदार नियमों को दरकिनार करते हुए दुकान का संचालन कर रहे हैं जिसके चलते शराब दुकान ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं और ग्राहकों को बिल भी नहीं दिए जा रहे हैं 1 अप्रैल 2023 से नए ठेके शुरू हुए थे लेकिन अब तक शहर की देशी और विदेशी शराब दुकान में एक भी ग्राहक को शराब खरीदने के बाद दुकानदारों के द्वारा बिल नहीं दिया गया यदि कोई ग्राहक बिल मांगता है तो दुकानदार उस पर दबाव बनाना शुरू कर देते हैं जबकि शुरुआती दिनों में आबकारी अधिकारियों ने अंग्रेजी शराब दुकान में दबिश दी थी और तब अफसरों ने शराब दुकान के संचालन को हिदायत दी थी कि ग्राहकों को बिल उपलब्ध कराई जाए ।इस मामले पर छतरपुर कलेक्टर इनके विरुद्ध कार्यवाही की जाने की मांग स्थानीय लोगो ने की है
3/related/default