By -
शनिवार, जून 10, 20231 minute read
0
54वा रक्तदान कर मनाया अमित ने जन्मदिन
कहते है दुआओ से आपकी उम्र बढ़ती है।
छतरपुर नगर के रक्तदानी अमित जैन कई वर्षों से रक्तदान कर रहे है और आज अपने जन्मदिन पर 54 वा रक्तदान कर गर्भवती की जान बचाकर उनके परिवार की दुआएं ली।
दूसरे शहर से अपने शहर आई गर्भवती महिला जिन्हें उनके पति रक्तदान कर चुके थे और रक्त की आवश्यकता थी जिस पर उनके साथ कोई नही था जिस पर रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने उन्हें रक्तदान किया।
इन्होंने रक्तदान करते हुए कहा की वैसे तो जन्मदिन पर हमारे जीवन का एक वर्ष कम होता है पर जन्मदिन पर रक्तदान कर हम अन्य किसी का जीवन बढ़ाते है लोगो मे जन्मदिन पर रक्तदान की भावना बढ़े और लोगो पीड़ितों हेतु रक्तदान करते रहे।
3/related/default