कहते हैं , बन सहारा बेसहारा के लिए , बन किनारा बेकिनारों के लिए , अपने लिए जिये तो क्या जियें ,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
कहते हैं , बन सहारा बेसहारा के लिए , 
बन किनारा बेकिनारों के लिए , अपने लिए जिये तो क्या जियें , 
जी सको तो जी हज़ारों के लिए , 
इन्ही लाइनों को उद्देश्य में रखते हुए 
समाज सेविका कविता सोनी ऐसा मानकर अपने कार्यों को आगे बढ़ा रही हैं , 

भीषण गर्मी में जब लोग घर से निकलना नहीं चाहते , लेकिन समाज सेविका कविता सोनी निरंतर अपने प्रयास जारी रखे हुए हैं , हर दिन 6 गाँव का टारगेट रखा है उन्होंने , इसी तहत नौगाँव के पास नया गाँव जाना हुआ यूँ तो हर दिन ही कुछ गाँव में जाना हो रहा है और लोगों की कैंसर जैसी घातक बीमारी के बारे में जागरूक किया जा रहा है , सही समय पर उपचार मिल सके और उसको नया जीवन मिले यही प्रयास कविता सोनी का है  , जिसके लिये समय समय पर छत्तरपुर ज़िले में कैंसर हॉस्पिटल ग्वालियर के द्वारा कोर्डिनेटर समाज सेविका कविता सोनी के माध्यम से रेगुलर कैम्प भी लगाये जा रहे है , 
29जून को फिर नौगाँव में एक बड़ा कैम्प का आयोजन किया जाना है , जिसमें उन्होंने सभी से आने का निवेदन किया है , 
कल इसी क्रम के तहत कई गाँव में जाना भी हुआ लेकिन जब एक गाँव , नयागाँव में गये तो कुछ लोग बहुत नाराज़ दिखे सरकार के कम को लेकर , उनको जो शिकायत थी की उसकी सुनाई नहीं हुई है अभी तक , 
ये बात जब उन्होंने कविता सोनी को बताया की लाइट विभाग के लोग नहीं सुनते है , 
उन्होंने वही से ऊर्जा मंत्री जी के यहाँ फ़ोन लगाया तुरंत उनको  प्रवीण अग्रवाल जी की मदद मिली और उन्होंने छत्तरपुर के A.E. साहब से बात करके तुरंत जो डीपी खेतों में पड़ीं थी , 
उनको तय जगह पर रखवाई , 
और सभी जगह पूरी लाइट का संचार शुरू कराया , इस तत्पर्ता से कार्य को देखकर गाँव वालों के ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा , उन्होंने बार बार सरकार का और इसकी माध्यम बनी कविता सोनी का धन्यवाद दिया , 
थोड़ा आगे गये तो लोगों ने बताया की एक महिला हैजिसका घर पूरा तेज बारिश के कारण गिर गया था , आज उसके  पास खपरैल तक लगाने के लिए पैसे नहीं है , उस कच्चे घर में काली पन्नी डालकर जीवन यापन कर रही है , अब आगे बरसात आने वाली है , इस चिंता की वजह से महिला ठीक से सो भी नहीं पाती है , कविता सोनी ने वहाँ जाकर ये चित्र लिया जो आपके साथ साझा किया है , और वही से छतरपुर कलेक्टर संदीप जी और SDM विनय दिवेदी जी को टेलीफोन किया और उनको पूरी बात बताई , 
उन्होंने आश्वाशन दिया की हम जल्द ही इनकी सहायता करेंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इनको आवास की भी मदद करेंगे , कविता सोनी का कहना है ,
बड़ी ख़ुशी होती है जब अपने माध्यम से किसी की मदद होती है , ईश्वर ऐसे हो शक्ति प्रदान करते रहे और दूसरों के कार्य निरंतर आगे भी होते रहें

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!