By -
शनिवार, जून 17, 2023
0
बड़ामलहरा के थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों का जीवन छतरपुर के युवा अपने रक्तदान से बचा रहे।
छतरपुर।गम्भीर बीमारी होती है थैलेसीमिया जो कि जन्मजात होती है पर थोड़ी जागरूकता से इससे बचा जा सकता है रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि विगत कई वर्षों से थैलेसीमिया पीड़ित बड़ामलहरा निवासी जीवन अग्रवाल के दोनों पुत्र ऋषि अग्रवाल और विकास अग्रवाल जिन्हें हर माह ब्लड चढ़ता है जिससे कि उनका जीवन चलता है और उनके लिए रक्तदान करने छतरपुर नगर के रक्तदानी हमेशा रक्तदान कर उनका जीवन सहेजते है। इसी क्रम में इस बार फिर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे के लिए रक्त दानी राजेंद्र सिंधी ने अपना रक्तदान किया और उन्होंने रक्तदान करते हुए संदेश दिया कि यह बहुत ही मानवीय कार्य है और इससे हम स्वस्थ तो रहते ही हैं सामने वाले का भी हम जीवन बचाते हैं हम सभी को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।
3/related/default