वाहन चोरी करने बाले अंर्तराज्यीय चोर गिरोह पकड़ा गया,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
वाहन चोरी करने बाले अंर्तराज्यीय चोर गिरोह पकड़ा गया 
- 30 मोटरसायकिल जप्त, 6 आरोपी गिरफ्तार
- छतरपुर कोतवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी 
       
छतरपुर / कोतवाली पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना के आधार पर चोरी के वाहन चलाते हुये आरोपी सतवीर सिंह यादव को गिरफ्तार किया पूछताछ पर उसने (म0प्र0) के टीकमगढ, छतरपुर सहित (उ0प्र0) के मऊरानीपुर, महोबा से अपने साथियों सहित वाहन चोरी करना स्वीकार किया कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी सतवीर सिंह एवं इसके पांच अन्य साथियों से (म0प्र0) और (उ0प्र) से चोरी हुई 30 मोटर साईकल जप्त की हैं इसमें आरोपी राजेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा एक मोटर साईकल का इंजन बदल कर दूसरी मोटर साईकल में लगाकर चलाने से इंजन बदलने बाले मिस्त्री एवं कबाड़ी को भी आरोपी बनाया गया हैं। आरोपी सतवीर सिंह हरपालपुर एवं कोतवाली छतरपुर पुलिस द्वारा पूर्व में जप्त पांच चोरी की मोटरसाईकल के प्रकरण में भी फरार था । प्रकरण में आरोपी सतवीर के अन्य साथी जो मोटर साईकिल विक्रय में सहयोग करते थे उनकी तलाश जारी है । आरोपीगणों से छतरपुर जिले से चुराई 18 मोटर साईकल,  मऊरानीपुर से चुराई गयी 08 मोटर साईकल, टीकमगढ से चुराई गयी 02 मोटर साईकल, महोबा से चुराई गयी 02 मोटर साईकल जप्त की गयी है। आरोपीगणों के द्वारा 28 मोटर साइकिल हीरों कंपनी की जिनमें स्पलेंडर व सी.डी. डीलक्स शामिल है व 02 अपाचे मोटर साइकिल चोरी की गई है। 
 गिरफ्तारशुदा आरोपीगणः-
1.  सतवीर यादव पिता रामहेत यादव उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम टिकरिया, थाना महोबकण्ठ, जिला महोबा उ.प्र.,
2. रोहित पिता लोकराज विश्वकर्मा, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम टोला सोयम थाना चरखारी जिला महोबा (उ.प्र.) 
3. राजकुमार उर्फ राजेन्द्र विश्वकर्मा पिता गनेश प्रसाद विश्वकर्मा, उम्र 24 वर्ष, निवासी गड़रपुरा थाना खजुराहो हाल बेड़री रोड गंज थाना बमीठा जिला छतरपुर,
4. राघवेन्द्र उर्फ रानू तिवारी पिता स्व. श्री नन्दकिशोर तिवारी, उम्र 24 वर्ष, निवासी पड़वाहा थाना गढ़ीमलहरा जिला छतरपुर, 
5. रिंकू उर्फ कुवरलाल यादव पिता स्व. श्री देव सिंह यादव, उम्र 21 वर्ष, निवासी टिकरिया थाना महोबकण्ठ जिला महोबा (उ.प्र.) 
6. मनोज पिता पंचम सिंह राजपूत, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम बरा थाना श्रीनगर जिला महोबा (उ.प्र.) 
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिकाः- निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी थाना प्रभारी कोतवाली छतरपुर, उनि. देवेन्द्र सिंह यादव, प्रधान आरक्षक ओमपाल सिंह, संतराम, उमेश तिवारी, राजेश पाठक, रविकांत, राजनारायण भट्ट, पवन बाल्मीक, जुगल किशोर, अजय गुप्ता, लखन लाल, आरक्षक सतेन्द्र सिंह यादव, प्रशांत यादव, अशोक कुशवाहा, राजबहादुर, रूपेश कबीर, विकाश खरे, अनिल माँझी, अजय मिश्रा, दीपक कुशवाहा, भागचन्द्र एवं  वाहन चालक प्रधान आरक्षक अशोक तिवारी।

पोल खोल की खबर,

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!