By -
बुधवार, जून 07, 2023
0
हजरत बिलाल मस्जिद के सदर सैयद ताहिर अली ने कैंसर पीड़ित महिला की बचाई अपने रक्तदान से जान
ब्लड बैंक में जात देखकर रक्तदान नही किया जाता चाहे हिन्दू हो या मुस्लिम सबकी मदद होती। रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती कैंसर पीड़ित महिला रामरती अहिरवार जिसे ब्लड की बहुत आवश्यकता थी परिजन बारी बारी से अपना रक्तदान कर चुके थे उक्त ब्लड ग्रुप ब्लड बैंक में भी उपलब्ध नहीं था ऐसे में मरीज की हालत गम्भीत होती जा रही थी ऐसे में मरीज की जान बचाने हजरत बिलाल मस्जिद के सदर ताहिर अली ने आगे आकर मानवता की मिसाल पेश करते हुए अपने रक्तदान से उक्त महिला की जान बचाई उन्होंने रक्तदान करते हुए संदेश दिया कि हमें रक्तदान जैसे मानवीय कार्य में जात-पात से ऊपर उठकर एक दूसरे की मदद के लिए आगे आना चाहिए
3/related/default