सीएम ने बाज़ार बैठकी वसूली लगाई रोक,यहाँ नप ठेकेदार वसूलने लगा दुगनी शुल्क,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
सीएम ने बाज़ार बैठकी वसूली लगाई रोक,यहाँ नप ठेकेदार वसूलने लगा दुगनी शुल्क

सीएमओ बोले अभी बंद करने नहीं आया आदेश 

हरपालपुर। सीएम शिवराज सिंह द्वारा 29 मई को फुटपाथ ,हाथठेला,रेवड़ी वालों बाजार बैठकी बंद करने के निर्देश दिए थे। इस बाद भी नगर परिषद हरपालपुर में बाज़ार बैठकी ठेकेदार  द्वारा निर्धारिक शुल्क से दुगनी शुल्क वसूली  किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। छोटे-छोटे फुटपाथ दुकानदारों  से 10 रुपए से 30 रुपए तक वसूला जा रहा है। बताया जा रहा है कि, ठेकेदार  द्वारा अवैध रूप से डरा धमकाकर बाजार शुल्क वसूल किए जा रहे हैं,गौरतलब है कि, नगर सहित आसपास ग्रामीण  क्षेत्र से बड़ी संख्या में  सब्जी विक्रेता सब्जी बेचने पहुँचते। ग्रामीण अपने गुजर बसर के लिये सामान बेचने आते हैं। सब्जी बेचने आए ग्रामीण  द्वारा जब रुपए कम करने का कहा जाता है तब उन्हें डराया, धमकाया जाता है और उनकी सब्जियां तक छीन लेने की धमकी दी जाती है, बेचारे सीधे- सादे ग्रामीण पैसे दे देनेे में ही अपनी भलाई समझते हैं। 
नगर परिषद ने 12 माह का ठेका  दिया हैं। पिछले नए ठेकेदार को दिया हैं। इसमें किसान,फुटकर व्यापारी वाले सभी परेशान हैं 
 सुबह सब्जी बेचने वाले किसान, फुटकर व्यापारी जो दुकान लगाते हैं, बाजार बैठकी ठेकेदार द्वारा 10 से 20 रुपए हर सब्जी बेचने वाले फुटकर व्यापारी और छोटे किसान जो सुबह थोड़ा बहुत सब्जी बेचने आते हैं, उनसे भी जबरदस्ती 20 रुपए वसूल किया जाता है। 
वही मंगलवार को लगने वाले हाटबाज़ार में  बाहर से आये छोटे दुकानदारों वसूली की जाती हैं जिस को लेकर फुटकर व्यापारी परेशान हैं साथ ठेकेदार द्वारा इन फुटपाथी दुकानदारों, हाथठेले,रेवड़ी वालो निर्धारिक शुल्क से अधिक वसूल कर कोई रसीद भी नहीं दी जाती है। वही इस बारे में नगर परिषद हरपालपुर के सीएमओं प्रताप सिंह खैंगर का कहना हैं अभी ऐसा कोई आदेश नहीं आया है हाथठेले, फुटपाथ,रेवड़ी वालों बाज़ार बैठकी की वसूली पर रोक लगाए।


इनका कहना। मुख्यमंत्री ने जो निर्देश दिये नियमानुसार प्रक्रिया के तहक ठेका निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी। ठेकेदार जो राशि बैठकी होगा वो काट कर शेष वापस की जायेगी। किसी भी छोटे दुकानदार फुटपाथ रेवड़ी वालों से अवैध वसूली करने पर कार्यवाही होगी
       नगर परिषद अध्य्क्ष 
          अमित अग्रवाल

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!