By -
सोमवार, जून 05, 2023
0
अलीपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,
छतरपुर / अलीपुरा।। दिनांक 04/06/23 के प्रातः ग्राम छाती पहाड़ी निबासी राकेश यादव द्वारा थाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि पुरानी रंजिश पर से गांव के जगमोहन यादव, मनोज यादव एवं मंटू यादव जो तीनों भाईयो द्वारा मुझे गाली गलौज कर मारपीट की गई एवं जगमोहन यादव द्वारा देसी कट्टे से दो हवाई फायर किये जिसका देशी कट्टा चलाते हुए वीडियो भी बायरल हुआ था अलीपुरा थाना प्रभारी ने उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर थाना प्रभारी अलीपुरा प्रमोद रोहित द्वारा तत्काल घटना पर पहुँचकर जांच की।।
जिस पर पुलिस ने धारा 308,323,294,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश जारी कर दी जिसमें शाम को घटना के मुख्य आरोपी जगमोहन यादव एवं मनोज यादव को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस बरामद किए गए व प्रकरण में आर्म्स एक्ट की धाराएं बढ़ा कर उक्त दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं घटना के एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है जो जल्द ही पकडा जाएगा।।
उक्त संपूर्ण कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, अति पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के निर्देशन में एवं एसडीओपी नौगांव श्री चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अलीपुरा उप निरी. प्रमोद रोहित , प्र.आर. ब्रजेंद्र यादव , बिहारी लाल, आर. रामदास मीना, आशीष पटेल एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।।
3/related/default