Just click the play button below to start watching the live stream.
काकुनपुरा चौकी प्रभारी के तानाशाही रवैया से व्यापारी व जनता परेशान,
डायल हंड्रेड गाड़ी के नियमों का कर रहे उल्लंघन
हरपालपुर |मध्यप्रदेश शासन द्वारा जनता के लिए तत्काल पुलिस उपलब्ध हो सके इसीलिए 100 नंबर डायल कर डायल हंड्रेड की सुविधा माननीय मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दी गई थी लेकिन चौकी प्रभारी इसका दुरुपयोग करने में लगे हैं
जैसा कि किसी भी घटना के समय अपने फोन से 100 नंबर डायल करने पर डायल हंड्रेड तत्काल पहुंच जाती है लेकिन बीते रोज हरपालपुर थाने के अंतर्गत डायल हंड्रेड के द्वारा इंट्री करने का मामला सामने आया है कल देर रात करीब 11:00 हरिहर रोड पर रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जा रही जिसे काकुनपुरा चौकी प्रभारी ने डायल हंड्रेड गाड़ी से रोका लेकिन मौके पर कुछ जनप्रतिनिधि व पत्रकार पहुंच गए जिससे काकुनपुरा चौकी प्रभारी रामप्रकाश अहिरवार की दाल नहीं गल पाई काकुनपुरा चौकी प्रभारी के द्वारा अक्सर रात में वाहन चेकिंग कर सुविधा शुल्क वसूली जाती है मध्य प्रदेश की सीमा छोड़कर उत्तर प्रदेश की सीमा में जाकर भी श्री अहिरवार द्वारा अवैध वसूली कर व्यापारियों व आम जनता को परेशान कर अवैध वसूली का कारोबार फल फूल रहा है व्यापारियों ने तो नाम ना बताने की शर्त पर यह बताया कि चौकी प्रभारी महोदय तो एंट्री के लिए फोन करके भी परेशान कर रहे हैं अगर एंट्री नहीं दी तो तुम्हारे वाहनों को राजसात कर देंगे मैं एस,पी,का रीडर रहा हूं मुझे इंट्री चाहिए पुलिस विभाग द्वारा लाखों रुपए से निर्माण करके काकुनपुरा चौकी बनाई गई थी जहां कोई प्रभारी नहीं था प्रभारी मिला तो ऐसा की जो अपना रौब दिखाकर अपनी जीव भरने में लगे हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें