Breaking News

50 साल की सुपर वूमन दादी ने पोते को किया रक्तदान समाज को दिया रक्तदान का संदेश।

50 साल की सुपर वूमन दादी ने पोते को किया रक्तदान समाज को दिया रक्तदान का संदेश।
छतरपुर।रक्तदान की जब बात आती है,तब उम्र को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां सुनने में मिलती है जब कि 18 से 65 वर्ष की कोई भी स्वस्थ पुरुष-महिला जिसका वजन 45 किलो है रक्तदान कर सकता है रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि डॉ राजेश जैन के द्वारा सूचना दी गई कि 1 साल के बच्चे अनुराग शुक्ला बिजावर को ओ पॉजिटिव ब्लड की बहुत जरूरत है ब्लड बैंक में वह ब्लड उपलब्ध नही है जिस पर अमित जैन ने ब्लड बैंक पंहुचकर उनकी दादी लाड़कुवर को प्रेरित किया।पोते और दादी का सेम ब्लड ग्रुप होने पर दादी ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया और सन्देश दिया कि हमारे शरीर मे खुद क्षमता रहती है अपने परिजन को रक्तदान करने की पर हम भ्रांतियों में पड़कर इससे बचते है जबकि रक्तदान करने से कोई दिक्कत नही रहती सभी को रक्तदान करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं