Breaking News

जैन समाज की महिलाओं ने रक्तदान कर पीड़ितों की सहायता का लिया संकल्प

जैन समाज की महिलाओं ने रक्तदान कर पीड़ितों की सहायता का लिया संकल्प
नारी की शक्ति नारी होती है और वह किसी से कम नही होती रक्तदान जैसे क्षेत्र में भी महिलाएं अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है। रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि आज जैन समाज की अखिल भारत वर्षीय दिगंबर जैन सखी महिला मिलन शाखा छतरपुर नीलांजना संभाग प्रांतीय प्रोजेक्ट आंसू से मुस्कान की ओर ने रक्तवीर सेवा दल के सहयोग से जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचकर अपने सदस्यों के साथ रक्त परीक्षण कराकर रक्तदान किया जिसमें सर्वप्रथम श्रीमति खुशबू जैन ने एवम श्रीमती करुणा जैन ने रक्तदान किया और रेशमा जैन,ममता जैन,श्रष्टि जैन,मिली जैन,चंचल जैन,सविता जैन,रूपल जैन,सुनीता जैन,भारती जैन,रचना जैन,प्रीति जैन,शीतल जैन सहित अन्य सदस्यों ने रक्त परीक्षण कराकर रक्तदान का संकल्प लिया। और बताया कि महिलाओं को ही सबसे अधिक रक्तदान की आवश्यकता पड़ती है ऐसे में नारी ने रक्तदान कर नारी की सहायता का बीड़ा उठाया है हम आगे भी रक्तदान करते रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं