Breaking News

विश्व आदिवासी दिवस पर आकाशवाणी अधिकारी के रक्तदान से बची आदिवासी महिला की जान।

छतरपुर।
विश्व आदिवासी दिवस पर आकाशवाणी अधिकारी के रक्तदान से बची आदिवासी महिला की जान।
रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि जल,जंगल,जमीन जैसे यह हमारे लिए आवश्यक है वैसे ही आदिवासी भी हमारे महत्वपूर्ण है।
इसे संयोग ही कहा जाय कि रेयर ब्लड ग्रुप के धनी आकाशवाणी एफ एम अधिकारी प्रदीप साहू ने अपने बेहद रेयर ब्लड ग्रुप के रक्तदान से आदिवासी महिला जिसका रक्त की कमी से ऑपेरशन रुका हुआ था उसकी मदद कर विश्व आदिवासी दिवस पर उसकी जान बचाई।
इन्होंने रक्तदान करते हुए कहा कि रक्तदान हमारे किये भी औषधि का कार्य करता है जिससे हम कई बीमारियों से बच जाते है और पीड़ित की जान भी बचा लेते है।
अवसर आने पर किसी पीड़ित के लिए हम सभी अवश्य रक्तदान करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं