Just click the play button below to start watching the live stream.
रक्तदान की शिक्षा देने पिता पुत्री को साथ लेकर आये रक्तदान करने
छतरपुर।
नगर की जनसंख्या लाखों में और नगर में रक्तदानी गिने चुने लोग है कारण इस मानवीय कार्य की शिक्षा एवं जागरूकता का आभाव।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि बच्चों में भी रक्तदान के प्रति जागरूकता आये इसलिए एक जागरूक पिता ,,,,,,,, जो कि कई बार के रक्तदानी है अपनी बच्ची को लेकर एक अन्य पीड़ित बच्ची को रक्तदान करने ब्लड बैंक पंहुचे।
रक्तदानी स्वपनिल अग्रवाल ने अपने बेहद रेयर ब्लड ग्रुप से कई दिनों की परेशान पीड़ित बच्ची चांदनी चौरसिया को रक्तदान किया और अपनी साथ आई पुत्री अरुणिमा अग्रवाल को रक्तदान का महत्व समझाते हुए बड़े होकर रक्तदानी बनकर पीड़ितों की सहायता के लिए प्रेरित किया।
उनकी इस पहल पर वँहा उपस्थित ब्लड बैंक एवम नागरिकों ने उनकी इस पहल को बेहद सराहा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें