Just click the play button below to start watching the live stream.
चपरन गॉव में शासकीय ज़मीन में उत्खनन कर बना रही मिट्टी से रेत,
खनन माफिया पर अवैध खनन मामला दर्ज होने के बाद नहीं हई कोई कार्यवाही
राजस्व अधिकारियों की लापरवाही से क्षेत्र में फलफूल रहा अवैध खनन का कारोबार
हरपालपुर। थाना क्षेत्र के चपरन सरसेड़ गॉव में शासकीय वन विभाग की जमीन पर बेरोकटोक अवैध खनन का कारोबार खनन माफियो द्वारा किया जा रहा हैं।
खनिज राजस्व हो या फिर पुलिस तीनो विभागों पर अवैध खनन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।
चपरन गॉव में शासकीय जमीन खसरा नम्बर 1868,2005,2006,2007 पर गॉव के युवक द्वारा अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा हैं। जिसके पर्यावरण को नुकसान के साथ ही शासन को राजस्व की चपत लगा रहे हैं। अवैध उत्खननकर्ताओ द्वारा भारी मात्रा में मिट्टी मिली रेत का खनन कर शासकीय ज़मीन में को खोखला कर दिया। खनन के चक्कर मे ज़मीन में करीब 15 से 20 फ़ीट खोदकर गहरी खाई बना दी हैं।
इन उत्खननकर्ताओ द्वारा इस मिट्टी मिली रेत का खनन कर ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद से अवैध परिवहन कर तालाबो में मोटर पंप लगा कर धोकर नकली रेत बनाने कर हरपालपुर आसपास क्षेत्र में बेची जा रही हैं।
चपरन गॉव में कोई वैध रेत खदान न होने के बाद भी खनन माफियों द्वारा अवैध रूप में रेत खदानें संचालित की जा रही हैं।
विगत वर्ष अवैध खनन की शिकायत पर तत्कालीन तहसीलदार सुनीता साहनी द्वारा चपरन रेत खदान पर कार्यवाही कर अवैध खनन का प्रकरण पंचम उर्फ छुटटू के नाम दर्ज किया था। शासकीय ज़मीन 3000 हजार धनमीटर अवैध उत्खनन पाया गया था।
लेकिन अवैध खनन का प्रकरण दर्ज कर राजस्व अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही न करने से अवैध खननकर्ता द्वारा बेखोफ होकर दिन रात मशीनों की मदद से खनन किया जा रहा हैं।
ग्रामीणों की तमाम शिकायतों के बाद भी सरसेड़ चपरन गॉव में अवैध खनन रोकने की जगह दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा हैं।
इस अवैध खनन के कारोबार में थाना पुलिस राजस्व खनिज की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता हैं। जो इस अवैध खनन की जानकारी होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें