Just click the play button below to start watching the live stream.
किडनी फेलियर बच्ची के लिए अच्छू मोदी ने किया रक्तदान।
छतरपुर।रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि अक्सर देखा गया है हम कितने ही शौक पूरे करे या गेम खेल आत्मिक शुकुन परोपकार और दया,दान से ही मिलता है ऐसे ही रक्तदान-महादान को करने पर हमें जो खुशी मिलती है वह करने पर ही पता चलती है।कई सामाजिक दायित्वों को निभाने वाले और कई युवाओं के प्रेरणास्रोत कई बार के रक्तदानी इन्होंने स्वयं किसी पीड़ित को रक्तदान करने की इच्छा व्यक्त की थी और उसी क्रम में जिला अस्पताल में भर्ती किडनी फेलियर 15 वर्षीय बच्ची निकिता सिंह को रक्तदान करने आये ब्रह्मकुमारी आश्रम के अच्छू मोदी जिन्होंने रक्तदान कर उस बच्ची की जान बचाई।
इन्होंने सन्देश दिया कि में पहले भी कई बार रक्तदान कर चुका हूँ और हर बार का रक्तदान मुझे नई खुशी से अवगत कराता है इससे बहुत आत्मिक शांति मिलती है और हमारे द्वारा की गई निश्वार्थ सेवा ईश्वर तक सच्ची प्रार्थना के रूप में अवश्य पंहुचती है।
हम सभी को रक्तदान करना चाहिए इससे तन के साथ मन भी स्वस्थ रहता है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें