Just click the play button below to start watching the live stream.
तहसीलदार ने चपरन में अवैध रेत खदान पर मारा छापा,एक टैक्टर ट्रॉली अवैध रेत परिवहन करते जप्त,
हरपालपुर थाना क्षेत्र के सरसेड़, चपरन गॉव के खनन माफियों द्वारा बेख़ौफ़ हो कर अवैध उत्खनन किया जा रहा हैं।
इन अवैध खनन माफियों द्वारा शासकीय सम्पदा का दोहन करने के साथ शासन को राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा हैं।
वही जब पत्रकारों द्वारा लगातार खबर के द्वारा खनन की खबर चलाई जाती हैं तो अवैध उत्खनन कर्ता पत्रकारों इस प्रकार से लालच भी दी जा जिसकी रिकॉर्डिंग वायरल हुई हैं,
अवैध खनन की मिल रही लगातार शिकायतों के बाद जिला कलेक्टर संदीप जे आर के निर्देश पर नौगॉव तहसीलदार संदीप तिवारी ने राजस्व अमले के साथ अवैध खनन के खिलाफ चपरन सरसेड़ में अवैध रेत का परिवहन करते हुऐ एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त करने की कार्यवाही करते हुऐ। ट्रैक्टर ट्रॉली को थाना पुलिस के सुपुर्द कर थाना परिसर में रखवा दिया।
वही तहसीलदार संदीप तिवारी द्वारा चपरन गॉव में शासकीय ज़मीन पर किये जा रहे अवैध खनन का निरीक्षण किया।
जहाँ मौके पर अवैध खनन कर्ताओं पर राजस्व अमले की कार्यवाही की भनक लगने पर भाग गए।
मौके पर तहसीलदार को शासकीय ज़मीन पर मशीनों से अवैध उत्खनन करने के साक्ष्य मिले।
लाखो धनमीटर अवैध मिट्टी का खनन होना पाया। जिस पर तहसीलदार द्वारा मौके पर पंचनामा बना कर अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने बात कही।
पूर्व में नौगॉव तहसीलदार सुनीता सहनी द्वारा चपरन में शासकीय ज़मीन पर अवैध खनन का जाँच प्रतिवेदन बनाया था पर आज अवैध खननकर्ता के खिलाफ ज़ुर्माना, एफ आई आर की कार्यवाही नहीं होने इन माफियों हौसले बुलंद हैं।
बुंदेली न्यूज,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें